मऊगंज पुलिस ने किया 98 किलो गांजा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

मऊगंज पुलिस ने किया 98 किलो गांजा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
मऊगंज, , जिले के मऊगंज पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए 10 लाख कीमत का 98 किलो गांजा जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक अभी भी फरार है। गांजा की खेप सीधी जिले से सीधे यूपी के मिर्ज़ापुर जा रही थी, लेकिन लौर थाना पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पिकअप वाहन को जब्त कर लिया.
मऊगंज एसपी वीरेंद्र जैन के निर्देश पर जिले भर में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत लौर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, गांजा की यह खेप बोरो पिकअप गाड़ी में लादकर मिर्ज़ापुर ले जायी जा रही थी, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये है. तस्करों ने पिकअप वाहन में खाली कैरेट लादकर गांजा के पैकेट छिपा दिए थे, जब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा और कैरेट निकाला तो पुलिस हैरान रह गई. क्योंकि कैरेट के नीचे कुल 103 पैकेट 98 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये है. लौर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें से एक आरोपी फरार है, पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर के मुजेहरा निवासी पिंटू सिंह और उमेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पप्पू शुक्ला निवासी रकरी थाना मऊगंज फरार बताया जा रहा है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज करते हुए फरार आरोपियों की पतासाजी कर रही है।