Singrauli Accident News : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार घायल, घंटो चला बवाल ,गंभीर स्थिति में घायल को किया गया वाराणसी रेफर

0

SINGRAULI NEWS । कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कचनी में रविवार सुबह एक ट्रक ने बाइक सवार अधेड़ को टक्कर मार दी जिसमें अधेड़ बुरी तरह घायल हो गया। घायल को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुये चिकित्सकों ने उसे बेहतर उपचार के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार कचनी निवासी लालपति कुशवाहा उम्र ५० वर्ष घर से ड्यूटी के लिये अपनी बाइक क्रमांक यूपी 64 एएल 0548 से निकले थे। जैसे ही वह कचनी माजन मुख्य मार्ग में पहुंचे विपरीत दिशा से आ रही ट्रक क्रमांक यूपी 63 टी 8928 ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार बाइक सहित ट्रक के चक्के में फंस गया और लगभग पचास मीटर तक सड़क पर घिसटता रहा। जिसमें लालपति कुशवाहा के दोनों पैरों में गंभीर चोट लगी है तथा शरीर पर भी कई जगह गंभीर चोट पहुंची है।

 

 

घायल को आस-पास के लोगों ने जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।दुर्घटना में बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गयी है।  इधर घायल के परिजनों ने सड़क जामकर हंगामा शुरू कर दिया। मुआवजा तथा ट्रक मालिक के ऊपर कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर जमकर हंगामा हुआ। मामला गंभीर होता देख कोतवाली पुलिस सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी साथ ही न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मोर्चा संभाला। काफी समझाइस के बाद परिजनों ने जाम समाप्त किया। समझौते के दौरान घायल के परिजनों को पचास हजार रूपये उपचार हेतु दिये गये।

 

ज्ञात हो कि सिंगरौली जिले में हैवी वाहनों के द्वारा आये दिन सड़क दुर्घटनाएं देखने को मिलती हैं। यातायात विभाग द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाता है इसके बावजूद दुर्घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.