सिंगरौली

SINGRAULI NAGAR NIGAM : शहर के सुन्दरता में ग्रहण लगा रहे मवेषी

शहर के सुन्दरता में ग्रहण लगा रहे मवेषी

 

मवेषियों के गले मे रेडियम पट्टी लगाने का काम ठप्प, आवागमन को बाधित भी कर रहे मवेषी

सिंगरौली 28 जुलाई। नगरीय क्षेत्र के सड़को पर धमाचौकड़ी मचाने वाले मवेषियों के गले में रेडियम पट्टा लगाने एवं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नगर निगम ने पहल शुरू किया लेकिन आयुक्त का यह पहल चंद दिनो तक ही चला। अब एक ओर जहा मवेषी सड़क के आवागमन को बाधित कर रहे है। वही दूसरी ओर शहर के साफ सफाई एवं सुन्दरता पर ग्रहण भी लगा रहे है। इन मवेषियों को रखवाली करने एवं गौषाला में ले जाने के लिए कोई सार्थक कदम नही उठाया जा रहा है। दरअसल शहर में आवारा पशुओं का आतंक मचा हुआ है। ननि क्षेत्र के बिलौजी, ताली, माजन मोड़, कचनी, परसौना, नवजीवन विहार, जयंत पड़ाव के आस पास सीएमपीडीआई, अम्बेडकर चौक, गनियारी, कान्वेट स्कूल मार्ग के साथ साथ माजन मोड़, नवानगर मार्ग के बीचोबीच मवेषियो का कब्जा रहता है। आलम यह है कि मवेषी झुण्डो के साथ सड़क के बीचो बीच इस तरह कब्जा करते है कि वाहनो के आवाजाही मे भी चालको को परेषानियो जूझना पड़ता है। यह समस्या एक दिन या एक समय की नही है।

 

नगर के उक्त क्षेत्रो में दोपहर के बाद से पूरी रात तक मवेषी धमाचौकड़ी करते नजर आते है। ऐसे में आयें दिन मवेषी वाहनो से टकराकर घायल भी हो जा रहे है। वाहनो की टक्कर से मवेषियो के घायल होने के मामले अक्सर आते रहते है जिसके चलते वाहन चालको एवं रहवासियो के बीच तू तू मै मै एवं विवाद की स्थिति निर्मित होती रहती है। यह तक कि मवेषी सड़को में इस तरह गंदगी करते है। ऐसे में ननि के साफई कर्मियो को इस गंदगी से निपटने में रोजाना दो चार होना पड़ता है। फिर भी नगर निगम का अमला इन पशुओ से निपटने के लिए कोई ठोस कदम नही उठा पा रहा है। लिहाज मवेषी शहर के साफ सफाई एवं सुन्दरता पर ग्रहण लगाते हुये बाधक बन रहे है। फिलहाल शहरी क्षेत्र में मवेषियो के धमाचौकड़ी एवं शहर के साफ सफाई वा स्वच्छता पर ग्रहण लगाने वाले मवेषियों के धर पकड़ और उन्हे गौषाला में ले जाने तथा पशु पालको को हिदायत देकर कार्यवाही करने के लिए नगर निगम के अधिकारी कब कदम उठायेगे इस बात को लेकर शहर के प्रबुद्ध नागरिक एवं व्यापारी भी तरह तरह की चर्चाए करते हुये महापौर, ननि अध्यक्ष एवं निगमायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button