singrauli news : सूने घर में ताला तोड़कर नकदी व जेवरात चोरी कर ले गए बदमाश,दिनदहाड़े वारदात

0

खुटार चौकी के पड़ैनिया में दिनदहाड़े वारदात
सूने घर में ताला तोड़कर नकदी व जेवरात चोरी कर ले गए बदमाश

सिंगरौली . खुटार चौकी क्षेत्र के पड़ैनिया गांव में शनिवार दोपहर सूने घर का ताला तोड़कर बदमाश नकदी सहित जेवरात चोरी कर ले गए। शाम के वक्त परिजन घर पहुंचे तो मौके की स्थिति देखकर अवाक रह गए। तत्काल सूचना चौकी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने मौका मुआयना किया। इसके बाद फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

 

फरियादी शांतिप्रिय द्विवेदी ने चौकी में शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि शनिवार की दोपहर वह पड़ोस के गांव में पूजा कराने गए थे। वहीं बच्चे स्कूल चले गए थे। जिससे घर में ताला लगा था। दोपहर के वक्त मौका देखकर गांव के ही बदमाशों ने ताला तोडकऱ अंदर घर में घुसे और आलमारी में रखा नकदी 30 हजार रुपए सहित लाखों रुपए कीमत के जेवरात चोरी कर ले गए हैं। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। बदमाशों की तलाश में पुलिस पड़ैनिया गांव में दबिश दे रही है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.