singrauli : आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल की अगुवाई में कांग्रेसी बैठे धरने पर
आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल की अगुवाई में कांग्रेसी बैठे धरने पर
सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र के गन्नई गांव निवासी आदिवासी किसान इंद्रपाल अगरिया की मौत के बाद ऊर्जाधानी में सियासी उबाल आ गया है। 2 दिन पूर्व बालू माफिया द्वारा गन्नई निवासी इंद्र पाल अगरिया को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या किए जाने को लेकर पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल पीड़ित के घर पहुंचे तथा धरने पर बैठ गये। कांग्रेसियों की मांग है कि की जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक यही धरने पर बैठे रहेंगे। पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल के साथ कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी, सहर अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह, कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह चौहान, अशोक सिंह पैगाम राजकुमार दीपांकर व कई कांग्रेसी नेता पीड़ित परिवार के घर के पास धरने पर मौजूद हैं।