सिंगरौली

singrauli news : दु:ख की घड़ी में आदिवासी परिवार के साथ खड़ी है सरकार: प्रभारी मंत्री

दु:ख की घड़ी में आदिवासी परिवार के साथ खड़ी है सरकार: प्रभारी मंत्री

देर शाम गन्नई पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिली प्रभारी मंत्री संपतियां उईके, 8 लाख पच्चीस हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि का सौंपा स्वीकृति प्रमाण पत्र
सिंगरौली। मंत्री मध्य प्रदेश प्रशासन लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग एवं प्रभारी मंत्री जिला सिंगरौली संपतिया उईके ने बुधवार देर शाम गन्नई गांव पहुंचकर मृतक इंद्रपाल अगरिया के परिजनों से मुलाकात किया एवं सांत्वना देते हुए कहा की इस दुखद घड़ी में आदिवासी परिवार के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है । उन्होने कहा कि मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव जी ने मुझे भेजा है ।

विदित हो की विगत दिवस ग्राम गन्नई , तहसील सरई के निवासी इंद्रपाल अगरिया पिता रामदयाल अगरिया की दुखद दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। जिसके जानकारी प्राप्त होते ही जिले के पलक मंत्री मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया। वहीं मृतक की पत्नी को 8 लाख 25 हज़ार अनुदान स्वीकृति राशि का प्रमाण पत्र एवं पचास हजार नगद तथा पचास हजार का चेक सौप। प्रभारी मंत्री ने मृतक के पत्नी को गले लगा कर ढाढस बंधाया साथ ही मृतक के बच्चे एवं बच्ची को भी अपना स्नेह देते हुए आगे की पढ़ाई करने के लिए प्ररित किया। वहीं मृतक के पिता एवं माता को भी सांत्वना दिया और कहा की इस दुख की घड़ी में हम सब आपके साथ है। साथ ही उपस्थित जनों के द्वारा दो मिनिट का मौन रख कर मृतक की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की । इस अवसर पर देवसर विधान सभा के विधायक राजेंद्र मेश्राम , कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष रामसुमिरान गुप्ता, जनपद अध्यक्ष देवसर प्रणव पाठक, उपर कलेक्टर पी के सेनगुप्ता , एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी एवं आम जन मानस उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button