SINGRAULI NEWS : कांग्रेस नेता मनोज दुबे ने उनके ऊपर लगाये जा रहे आरोपो को बताया निराधार,पुलिस अधीक्षक के पास दर्ज करायी शिकायत
सिंगरौली। किसान कांग्रेस सिंगरौली के जिलाअध्यक्ष मनोज दुबे ने उनके ऊपर लगाये जा रहे आरोपों को निराधार बताया है। सोशल मीडिया तथा समाचार पत्र में पचौर निवासी पंकज कुमार शुक्ला द्वारा बयान दिया जा रहा है कि खाद बीज की दुकान खोलने के लिए लायसेंस तथा नौकरी लगाये जाने को लेकर उनसे मनोज दुबे द्वारा पांच लाख रूपये लिये गये हैं।
श्री दुबे ने उक्त बयान को निराधार बताते हुये विपक्षी पार्टी द्वारा बदनाम करने की साजिश करार देते हुये पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को शिकायत दर्ज करायी है तथा मामले की निष्पक्ष जांच करने का निवेदन किया है।
कांग्रेस नेता ने अपने आवेदन में कहा है कि पंकज शुक्ला द्वारा खाद बीज के कारोबार हेतु ८० हजार रूपये दिये गये थे परन्तु खाद बीज उठाव के दौरान पता चला कि उनके पास दुकान संचालित करने का लायसेंस नहीं है इसलिए उन्हें खाद बीज नहीं दिया गया और पंकज शुक्ला के कहे अनुसार ८० हजार रूपये की राशि में ४५ हजार पंकज के और ३५ हजार रूपये उनके जीजा सुभाष तिवारी के खाते में वापस कर दिये गये। खाद बीज न देने से नाराज पंकज शुक्ला ने बदला लेने के उद्देश्य से मनगढ़ंत आरोप लगाकर बदनाम करने की साजिश रची है। श्री दुबे ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि वह कांग्रेस पार्टी के नेता है जिस कारण उनके पास लोग नौकरी लगवाने की फरियाद लेकर आते हैं। जरूरतमंदों की नि:शुल्क उनके द्वारा सेवा भी की जाती है परन्तु पंकज शुक्ला द्वारा जो पैसे लेने का आरोप लगाया जा रहा है वह मनगढंं़त है। श्री दुबे ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती पत्र सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की है।