SINGRAULI NTPC NEWS : विस्थापित अधिकार मंच ने आंदोलन के लिए भरी हुंकार

एनटीपीसी तृतीय चरण विस्तार सिंगरौली परियोजना में विस्थापितों के समायोजन की मांग
सिंगरौली . एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना के तृतीय चरण विस्तार का कार्य प्रगति पर है। 800 मेगावाट की दो यूनिट स्थापित की जा रही है परियोजना विस्तार निर्माण कार्य में स्थानीय विस्थापितों का समायोजन नहीं किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। विस्थापित अधिकार मंच के बैनर तले गांव में बैठक आयोजित कर ग्राम संयोजकों द्वारा व्यापक जन आंदोलन के लिए हुंकार भरा है। ग्राम संयोजक बैठक में निर्णय लिया गया है कि विस्थापित अधिकार मंच का एक शिष्ट मंडल जिलाधिकारी सोनभद्र एवं परियोजना प्रबंधन से वार्ता करके स्थानीय विस्थापितों के 70 प्रतिशत समायोजन की मांग रखेगा। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो व्यापक जन आंदोलन किया जाएगा।
ग्राम संयोजक बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि विस्थापित गांव चिल्काडांड़ को अन्यत्र स्थापित किए जाने की मांग भी की जाएगी। बैठक में प्रमुख रूप से विनय कुमार, राजकुमार, परशुराम गुप्ता, अक्षय गुप्ता, बबलू प्रधान बाबा सहित अन्य ग्राम संयोजक उपस्थित रहे। ग्राम संयोजक बैठक का संचालन विस्थापित अधिकार मंच के प्रधान संयोजक हेमंत मिश्र द्वारा किया गया।