SINGRAULI TODAY NEWS : विधायक व ननि अध्यक्ष ने साफ-सफाई कर नगर को स्वच्छ बनाने की शपथ ली
SINGRAULI TODAY NEWS : शहर के कई मोहल्लों में चला साफ-सफाई अभियान
सिंगरौली : प्रदेश के सभी नगरीय निकाय में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम पर आधारित स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जा रहा है।पूरे प्रदेश के जैसे ही सिंगरौली जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में स्वच्छता सेवा पखवाड़े के तहत विशेष साफ -सफाई अभियान चल रहा है। जिसमें जनप्रतिनिधियों-कर्मचारियों और नगारिकों के सामूहिक प्रयास से प्रतिदिन स्वच्छता से सम्बन्धित अलग-अलग गतिविधि की जा रही है।
सभी लोग प्रतिदिन अपने घर, गली, मोहल्ला और नगर की साफ.-सफाई कर अपनी सहभागिता इस अभियान को दे रहे हंै। सभी सहभागिता के साथ-साथ अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक कर रहे है। इसी क्रम में आज सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय के अगुवाई में आज स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 41 गनियारी आवासीय योजना, केडी सिंह के घर के पास बने पार्क एवं आवासीय कॉलोनी में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
जिसमें आवासीय कॉलोनी के लोगों ने बढ़-चढ़ के सामूहिक रूप से हिस्सा लिया। इस अवसर पर पार्षद सीमा जायसवाल, अन्नू केशरवानी, उपायुक्त आरपी बैस, निगम के स्वच्छता निरीक्षक, सफाई दरोगा, कर्मचारी और सफाई मित्र ने एकजुट हो साफ.-सफाई कर नगर को स्वच्छ बनाने की शपथ ली। उसके साथ ही ननि अमले ने आज नौगढ़ की पुलिया वार्ड क्रमांक 14 कल्याण मंडप जयंत, वार्ड 45 नौगढ़ महिंद्रा एजेंसी के सामने अन्य जगहों पर साफ.-सफाई कर दवाई छिड़काव किया गया। वही अंबेडकर चौक से लेकर प्लांट रोड, एस्सार रोड के पास खाली पड़े स्थान का भी कचरा उठवाया गया।