Singrauli news: इंटक के निष्कासित नेता के खिलाफ मोरवा थाने में पहुंची लिखित शिकायत
Singrauli news: इंटक के निष्कासित नेता के खिलाफ मोरवा थाने में पहुंची लिखित शिकायत
सिंगरौली । आरसीएमएस इंटक से निष्कासित नेता बिरेन्द्र सिंह बिष्ट के विरूद्ध वर्तमान इंटक सिंगरौली के महामंत्री पुष्पराज सिंह ने मोरवा थाने में लिखित सूचना देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
इंटक सिंगरौली के महामंत्री/महासचिव पुष्पराज सिंह ने मोरवा थाना टीआई को लिखित शिकायत देते हुये बताया है कि बिरेन्द्र सिंह बिष्ट को 6 जून संघ विरोधी कार्य करने के कारण प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षो के लिए निष्कासित कर दिया गया है। उन्हें औद्योगिक न्यायालय से भी राहत नही मिली। उन्होंने आरोप लगाया है कि बिरेन्द्र सिंह बिष्ट ने 4 अक्टूबर को खड़िया परियोजना के अधिकारी क्लब में त्रैवासिक आमसभा में संघ का चुनाव क राने वाले थे। उन्होंने संघ के महासचिव के हैसियत से पत्र 12 सितम्बर को पत्र जारी किया था। श्री बिष्ट ने आरसीएमएस के प्राथमिक सदस्य भी नही हैं। उन्होंने फर्जी एवं कूटरचित लेटर पैड व बैनर का प्रयोग किया है।