Singrauli news: संपत्ति बंटवारे को लेकर बेटे ने पिता को डंडे से मार किया घायल, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती
Singrauli news: संपत्ति बंटवारे को लेकर बेटे ने पिता को डंडे से मार किया घायल, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती
जमीनी नाप-जोख करने गए पटवारी और आरआई कई बार वापस लौटाया, एक साल से बेटा जान से मारने की दे रहा धमकी
सिंगरौली ।। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कचनी मोड़ में संपत्ति बंटवारे को लेकर एक कलयुगी बेटे ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर अपने पिता की लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। जहां पत्नी और छोटे बेटे ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। घायल पिता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पटवारी और आरआई कई बार जमीन नापने आए। लेकिन बेटा शराब के नशे में बवाल करने लगता है। जिसके चलते नाप-जोख नहीं हो पाती। बेटे के खिलाफ पुलिस से पिछले एक साल से शिकायत कर रहा हूॅ। यदि पुलिस चाहती तो यह घटना नहीं होती।
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 29 बिलौहा टोला निवासी राम जी साहू ने बताया कि उसके तीन पुत्र हैं। उसने अपनी पुश्तैनी जमीन के तीन हिस्से कर बेटों को दे दी। बड़ा बेटा राम दुलारे पांच डिसमिल जमीन के लिए एक साल से विवाद कर रहा है। पुश्तैनी जमीन बंटवारे के लिए जमीन की नाप-जोख करने के लिए चार बार पटवारी और दो बार आरआई पहुंचे थे। लेकिन बड़ा बेटा शराब के नशे पर मौके पर हंगामा शुरू कर देता है।
जिसके कारण राजस्व विभाग को मजबूरन बिना जमीन की नाप जोक किये वापस जाना पड़ता हैं। पीड़ि़त रामजी साहू ने बताया कि इस विवाद में उसकी पत्नी और बेटा भी बराबर साथ दे रहे हैं। रविवार को बड़े बेटे-बहू और नाती मिलकर मारपीट करने लगे। नाती अपने बाबा को पीछे से पकड़ रखा था और बड़ा बेटा शराब के नशे में डंडा और पत्थरों से मार रहा था। बेटे ने पत्थर मारा तो खुद को बचाने के लिए लाचार बाप नीचे झुक गया। जहां पीछे से पकड़ रखे नाती को वह पत्थर जा लगा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कलयुगी बेटा लगातार एक साल से जान से मारने की धमकी दे रहा था। जिसकी कई बार शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई। लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की। नतीजा बाप के साथ अपराधी प्रवृत्ति के बेटे ने मारपीट की घटना कौन जान दे दिया।