सिंगरौली

Singrauli news: 5 हजार रूपये के लिए कराई गई थी हत्या

Singrauli news: 5 हजार रूपये के लिए कराई गई थी हत्या

मुड़वनिया में हुई हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

 

सिंगरौली ।। पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने 19-20 अक्टूबर की दरम्यानी रात ग्राम मुड़वनिया बरहपान में राजनाथ बैगा की गला दबाकर हुई हत्या के आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया। जहां कोतवाली टीआई बैढ़न एवं गोभा चौकी पुलिस ने हत्या के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

 

पुलिस के अनुसार 20 अक्टूबर को फरियादी रामलाल बैगा पिता नान्हू बैगा उम्र 70 वर्ष निवासी मुडवनिया टोला बरहपान ने आरोपी होनी उर्फ हुनिया यादव निवासी करी, रघुनाथनगर बलरामपुर छत्तीसगढ़ के विरूद्ध उसके लड़के राजनाथ बैगा पिता रामलाल बैगा उम्र 28 वर्ष निवासी मुड़वनिया की रस्सी से गला दबाकर हत्या करने की सूचना प्राप्त होने पर घटना की जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर आरोपी श्यामबिहारी होनी उर्फ हुनिया यादव की पता तलाश के लिए पुलिस टीमें रवाना की गई जो आरोपी को उसके ग्राम कर्री थाना रघुनाथनगर जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ से दस्तयाब कर घटना के संबंध में पूंछताछ की गई जिसके द्वारा बताया गया कि मृतक राजनाथ बैगा द्वारा अपनी पत्नी के साथ अक्सर मारपीट की जाती थी जिस बात से नाराज होकर मृतक की सास रूपमती पण्डो (परिवर्तित नाम) द्वारा मृतक को मारने के लिए मुझे 5000 रूपए देने के लिए बोली थी। तब मैं मृतक की सास के साथ उसके घर जाकर खाना पीना खाकर समझाइस दे रहा था जो मृतक से विवाद के दौरान मृतक की सास के सहयोग से रस्सी से उसका गला दबाकर हत्या कर दिया था।

 

दौरान अनुसंधान प्रकरण में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्रवाई में निरी अशोक सिंह परिहार, उनि केपी सिंह, नीरज सिंह चौहान, सउनि अरविंद द्विवेदी, पप्पू सिंह, गुलाब प्रसाद बहरोलियर, प्रआर नीरज सिंह, रविनंदन तोमर, राममूर्ति मीणा, आर संदीप जायसवाल, इस्लाम अंसारी, परेश आर शुभम का योगदान सराहनीय रहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button