Singrauli news:सफाई के नाम पर लाखों खर्च फिर भी लगा है कचरे का ढेर!

0

Singrauli news:सफाई के नाम पर लाखों खर्च फिर भी लगा है कचरे का ढेर!

 

 

 

 

 

 

सिंगरौली. नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की पूरी तरह लडखड़ा गई है। परिषद क्षेत्र के सरई थाना के आसपास व यूनियन बैंक के बगल में हर चौक-चौराहे व सड़कों पर कचरे का अंबार है। कचरे के ढेर से फैल रही दुर्गंध से लोगों का जीना दूभर हो गया है। गंदगी व जलजमाव से डायरिया व मलेरिया जैसी बीमारी फैलने की आशंका बनी है।

सड़क व नाली की सफाई नहीं होने के कारण नाली का पानी सडकों पर बह रहा है। इससे नाली का कचरा सड़क पर फैला है। ऐसे में नगर परिषद के गली मोहल्ले में कचरे की ढेर व जमा पानी में लोगों को चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है। लोगों का कहना है कि सफाई की योजना तो चली लेकिन सिर्फ कागजों तक सीमित रह गई है। सरई नगर परिषद में लगभग 40 से 45 सफाईकर्मी केवल कागज में है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.