singrauli news : नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गृहग्राम से गिरफ्तार

0

पिछले सप्ताह घटना को दिया था अंजाम, बरगवां पुलिस की कार्रवाई

सिंगरौली : बीते रविवार 17 नवंबर को बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम डगा निवासी एक 16 वर्षीय नाबालिका से उसके दूर के रिश्तेदार द्वारा बहला फुसला कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने अब पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को धर दबोचा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार डगा निवासी पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ बरगवां थाने में तहरीर दर्ज कराई थी कि उसकी बहन के देवर ने शादी का झांसा देकर उसे घर से भगाया और बैढ़न के पचखोरा ले जाकर उसके साथ एक ही रात में कई बार दुष्कर्म किया।

 

बरगवां निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा ने पीड़िता की तहरीर पर एसपी मनीष खत्री के निर्देश एवं एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में आरोपी युवक के विरुद्ध धारा 87, 296, 64(2)(5), 137(2) एवं 5(1)5(एन) 6 पास्को एक्ट पंजीकृत कर विवेचना शुरू की। महिला के मेडिकल परीक्षण उपरांत जांच को आगे बढ़ते हुए पुलिस ने इस घटना को वास्तविक पाए जाने पर कल देर रात आरोपी रामलाल पनिका पिता छोटेलाल पनिका उम्र 20 वर्ष निवासी पचुआर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। वही आज गिरफ्तार आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिव पूजन मिश्रा, उनि इंद्रलाल माझी, प्रआर संजय यादव व आर कौशलेंद्र की भूमिका रही।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.