singrauli news : बेटे समेत चार लोगों पर अपराध दर्ज, बीजेपी किसान मोर्चा के महामंत्री पर मारपीट करने का लगा आरोप
singrauli news : सिंगरौली. बरगवां थाना क्षेत्र के गोदवाली में दो पक्षों में मारपीट हुई है। पीड़ित पक्ष की ओर से बरगवां थाने में भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री के पुत्र व उनके गुर्गों पर एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोप है कि कल्याण बैस व उनके साथियों ने संदीप कुमार, योगेश, नितिन के साथ मारपीट कर मीनी ट्रक में तोडफ़ोड़ किया है।
जानकारी के मुताबिक फरियादी संदीप कुमार बियार उम्र 20 वर्ष निवासी गोदवाली ने थाने में रिपोर्ट किया कि 6 दिसंबर की रात सुदामा यादव की वाहन क्रमांक यूपी 64 एटी 0889 से गोदवाली कोलयार्ड नितिन बैस के ट्रांसपोर्टिग की रसीद लेने जा रहा था कि रास्ते में वाहन का डीजल खत्म हो गया। जहां फरियादी ने शिवकुमार साकेत को फोन किया और डीजल लाने के लिए कहा। कुछ देर बाद योगेश कुमार साकेत और पटवारी बैस डीजल लेकर पहुंचे।
इसी दौरान सेमुआर निवासी कल्याण बैस स्थल पर पहुंचकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। तब तक में मान सिंह, रवि बैस, आनंद बैस भी मारपीट करते हुए वाहन में तोडफ़ोड़ शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया है कि आरोपी एवं फरियादी पक्ष कोल कारोबार से जुड़े और विवाद भी कोल को लेकर ही बताया जा रहा है। रिपोर्ट पर बरगवां पुलिस ने कल्याण बैस, मान बैस, रवि बैस एवं आनंद बैस के विरुद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं सहित एससी एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। इधर सोशल मीडिया में एक वाईस रिकार्डिग वायरल हो रहा है। जिसमें आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के महामंत्री पीड़ित पक्ष को धमका रहे हैं। फरियादी को घर के अंदर छुपे रहने की नसीहत दे रहा है। हलांकि उनका कहना था कि मैं अभी भोपाल में हूं। फरियादी ने यहा तक बोला है कि घटना के वक्त महामंत्री मौजूद थे। जिसका वीडियो बनाने का दावा किया है।