singrauli news : बदला मौसम का मिजाज; बदरिया धूप में गुजरा दिन, हुई बारिश तो बढ़ेगी ठंड
सिंगरौली. मौसम ने एक बार फिर करवट बदली और रविवार को सुबह से शाम तक आसमान पर छाए रहे। दिन बदरिया धूप में गुजरा। आसमान पर छाए बादलों के चलते तापमान में भी गिरावट आई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान बताया है। अगर बारिश हुई तो ठंड बढ़ जाएगी। दिसंबर माह में अभी तक दिन में धूप तेज निकल रही थी। सुबह-शाम भी वैसी ठंड नहीं पड़ रही थी, जो बीते सालों में हुआ करती थी।
क्लाइमेट चेंज के चलते हर दिन बदल रहे मौसम की वजह से रविवार सुबह से ही बादल छाए रहे। इसके चलते धूप उतनी तेज नहीं निकली। हालांकि बादल होने से वातावरण में उतनी ठंडक नहीं थी, लेकिन बादलों को देखकर मौसम विभाग की पूर्वानुमान सच साबित होता नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। माना जा रहा है कि बारिश या बूंदाबांदी होने से ठंड बढ़ सकती है।
बाजार पर भी असर
पिछले वर्षों में दिसंबर माह के दौरान इतनी अधिक ठंड पड़ती थी कि गर्म कपड़ों का बाजार और चाट-पकौड़ी व चाय के स्टॉलों पर पूरे दिन ग्राहकों की भीड़ देखने को मिलती थी। इस बार तो दिसंबर में भी ठंडक का उतना अधिक अहसास नहीं है। धूप निकलते ही लोग बिना गर्म कपड़ों के बाजार में नजर आते हैं। ऐसे में न तो गर्म कपड़ों का बाजार चल रहा है और न ही चाट-पकौड़ी व चाय के स्टॉलों पर भीड़ नजर आ रही। आसमान में दिनभर छाए रहे बादल।