singrauli news : उपार्जन केंद्र सरई में पहुंचे तहसीलदार, सर्वेयर मिले गैरहाजिर

0

उपार्जन केंद्र सरई में पहुंचे तहसीलदार, सर्वेयर मिले गैरहाजिर

समिति प्रबंधक को वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के लिए किया निर्देशित

singrauli news : सरई : तहसीलदार सरई चन्द्रशेखर मिश्रा ने धान उपार्जन केन्द्र सरई का औचक निरीक्षण किया। केन्द्र में व्यापक स्तर पर उपार्जित धान संधारित किया गया है। तहसीलदार के निरीक्षण में नमी की जॉच करने वाले सर्वेयर विक्रम लोधी अनुपस्थित पाये गये। समिति प्रबंधक को वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर उपार्जित फसल के नमी की जॉच के लिए निर्देशित किया गया। उपार्जन केन्द्र में 10206.8 क्विंटल धान परिवहन के लिए तैयार पाई गई।

परंतु परिवहन कार्य प्रारंभ न होने से केन्द्र में धान का अंबार लगा हुआ था। जिससे रख-रखाव की अव्यवस्था पाई गई। वेयर हाउस उपलब्ध होने के बाद भी उपार्जित धान को वेयर हाउस में न रखने पर धान के खराब होने की संभावना पर मौके पर तहसीलदार द्वारा वेयर हाउस के प्रबंधक को सख्ती से हिदायत दी गई। धान की सुरक्षा के लिए तिरपाल की व्यवस्था के लिए समिति प्रबंधक को सुनिश्चित करने के लिए आदेशित किया गया। जॉच के दौरान केन्द्र में 15000 वारदाना, नमी मापक 1, तौल कांटा 4, सिलाई मशीन 4, सीसीटीवी एक्टिव स्थिति में पाये गये। किसानों के साथ संवेदनशीलता से व्यवहार कर उपार्जन के लिए केन्द्र के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। मौके पर किसानों से अपील की गई कि वह धान को विधिवत सूखाकर एवं साफ करके ही उपार्जन केंद्र लाने निर्देशित किया।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.