SINGRAULI NEWS : मारपीट में घायल अधेड़ व्यक्ति ने 22वें दिन तोड़ा दम

0

मारपीट में घायल अधेड़ व्यक्ति ने 22वें दिन तोड़ा दम

पुलिस चौकी बगदरा क्षेत्र के ग्राम बकिया की घटना, उभय पक्षो पर दर्ज हुआ था अपराध

सिंगरौली : चौकी के ग्राम बकिया में पिछले दिनों 3 दिसम्बर को दो पक्षो में जमकर ल_ चले थे। इस घटना में दोनों पक्षो के व्यक्तिओं को गंभीर चोटे आई थी। जहां एक अधेड़ व्यक्ति जोगेन्द्र विश्वकर्मा के उपचार के दौरान वाराणसी में आज मौत हो गई। विवाद की वजह स्पष्ट नही हो पा रहा है। मारपीट करने वाले पड़ोसी ही हैं।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बकिया में 3 दिसम्बर को बैस एवं विश्वकर्मा परिवार के पड़ोसियों के बीच खेतो में पानी लगाने व आपसी मन मोटाव के चलते दोनों पड़ोसियों में कहा-सुनी शुरू हो गई।

 

बात इतनी बढ़ी की दोनों पक्षों में दनादन ल_ चले। इस घटना में दोनों पक्षो को गंभीर चोटे आई थी। बगदरा चौकी पुलिस ने उभय पक्षो पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही थी। वही गंभीर रूप से घायल जोगेन्द्र विश्वकर्मा पिता नर्वदा विश्वकर्मा उम्र 43 वर्ष निवासी बकिया का उपचार यूपी प्रांत के मिर्जापुर के बाद वाराणसी के लिए चिकित्सको ने रिफर किया था। जहां रास्ते में ही मौत हो गई। हालांकि अभी बगदरा चौकी पुलिस पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

शव का पीएम बैढ़न कराने पर थे अड़े परिजन

जानकारी के मुताबिक मृतक जोगेन्द्र विश्वकर्मा का शव बुधवार की सुबह ही वाराणसी से गृह ग्राम बकिया पहुंच गया था। लेकिन मृतक के परिजन इस बात पर अड़े थे कि शव का पोस्टमार्टम चितरंगी सामुदायिक स्वास्थ्य के बदले जिला चिकित्सालय बैढ़न कराया जाए। परिजनो का कहना था कि सीएससी चितरंगी में पीएम रिपोर्ट में खेला हो जाएगा। जहां जिम्मेदार पुलिस अधिकारी मृतक के परिजनो को समझाया और वीडियो ग्राफी के साथ शव का पोस्टमार्टम वरिष्ठ अधिकारियों के मौजूदगी में शाम के वक्त कराया गया।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.