SINGRAULI NEWS : शंकर मार्केट जयंत में आम लोगो से विवाद करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया
SINGRAULI NEWS : आम लोगों से वाद विवाद करने वाले एक आरोपी को जयंत पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
दिनांक 25.12.2024 को सूचना मिली कि शंकर मार्केट जयंत में जैतपुर का एक व्यक्त्ति आम लोगो के साथ वाद विवाद करने पर अमादा है, सूचना की तस्दीक हेतु हमरॉह स्टॉफ के जाकर देखा तो एक व्यक्ति आने जाने वाले राहगीरो/लोगो के साथ वाद विवाद कर रहा है, जिसे लोगो की सहायता से पकडा गया नाम पता पूछा जो अपना नाम विष्णु वैश्य पिता श्री लक्ष्मण वैश्य उम्र 24 वर्ष निवासी जैतपुर चौकी जयंत थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली म0प्र0 को काफी समझाया गया लेकिन मानने को तैयार नही था, जिसे मौके पर विधिवत गिरफ्तार कर चौकी लाया गया, चौकी पर कायमी की जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जिसे माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत उनि0 सुधाकर सिंह परिहार सउनि0 राजवर्धनि सिंह सउनि0 राजेश द्विवेदी, रवि गोस्वामी प्र0आर0-बीरेन्द्र पटेल, सुनील मिश्रा एवं आर0-प्रकाश सिंह, अशोक यादव, की सराहनीय भूमिका रही है।