सिंगरौली

Singrauli News: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना से उद्योग स्थापित कर सूरज कुशवाहा हर महीने कमा रहे हैं ५० हजार

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना से उद्योग स्थापित कर सूरज कुशवाहा हर महीने कमा रहे हैं ५० हजार

Singrauli News: सिंगरौली- नगर निगम क्षेत्र के कचनी निवासी सूरज कुमार कुशवाहा ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना(Prime Minister Employment Generation Scheme) से अपना उद्यम स्थापित किया है। इस संबंध में सुरज ने बताया कि मैं काफी दिनों से स्वरोजगार स्थापित(establish self employment) करने के लिए प्रयास कर रहा था। मुझे उद्योग विभाग(Department) जाने पर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना योजना की जानकारी मिली। मैंने इस योजना के तहत फ्लाई ऐश ब्रिक्स उद्यम के लिए अपना प्रकरण तैयार कराया। मुझे सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया(Central Bank of India) के माध्यम से 25 लाख का ऋण प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के माध्यम से मंजूर हुआ।

इस राशि से मैंने फ्लाई ऐश ब्रिक्स(I used fly ash bricks) बनाने उद्यम स्थापित किया । उन्होंने बताया कि हर माह मुझे लगभग 50 हजार रुपए की आमदनी हो जाती है। इससे मेरा मेरे परिवार का भलीभांति पालन-पोषण हो रहा है। मैं नियमित रूप से बैंक की किश्त अदा कर रहा हूँ। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन ने मुझे आर्थिक आत्मनिर्भरता दी है। इसके लिए मै माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(Chief Minister Dr. Mohan Yadav) को दिल से धन्यवाद देता हू।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button