सिंगरौली

Singrauli News: चितरंगी आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह समारोह में 398 जोड़ो ने लिए सात फेरे

हर मॉ बाप का सपना होता है कि उसके लाडली की डोली हसी खुशी उठे इस सपने को साकार करने में तत्पर है प्रदेश सरकारः-राज्यमंत्री राधा सिंह

सिंगरौली 7 मार्च 2025/ शासकीय उतकृष्ट विद्यालय चितरंगी के खेल मैदान में आयोजित सामूहिक कन्या विवाह समारोह में 398 जोड़ो ने इश्वर का साक्षीं मानकर पूरे विधि विधान के साथ विवाह बंधन में बधे। सामूहिक कन्या विवाह समारोह(mass girl marriage ceremony) का आयोजन राज्यमंत्री माध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रमीण विकास विभाग श्रीमती राधा सिंह के मुख्य अतिथि में सम्पन्न हुआ। समारोह के दौरान वर वधु पंक्ष के लोगो के लिए स्वदिष्ट व्यंजनो का इंतजाम कराने के साथ ही ढोल ढमाको का भी पूरा प्रबंध किया गया था।

समारोह में विवाह बंधन में बधे नव जोड़ो को अपना शुभाशीष देते हुयें राज्यमंत्री श्रीमती सिंह(Minister of State Smt. Singh) ने कहा कि हर मॉ बाप का सपना होता है कि उनके लाडली बेटी की डोली हसी खुशी के साथ उठे विवाह में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि पहले गरीब माता पिता को इस बात की चिंता सताती रहती थी कि अपनी बेटी के विवाह में खर्च होने वाले धन की व्यवस्था कहा से करे इसके प्रबंध में ही उनको कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था। लेकिन हमारी सरकार ने सकंल्प लिया है कि प्रदेश की हर गरीब बेटी के विवाह की जिम्मेदारी राज्य सरकार उठायेंगी। बेटी के मॉ बाप को किसी भी प्रकार की समस्या नही होगी वे अपनी बेटी की को अपने आगन से हसी खुशी विदा करेगे।

उन्होंने कहा कि आज चितरंगी(Chitrangi) में 398 जोड़ो विवाह बंधन में बधे है यह एक सपने का साकार होने जैसा है। राज्यमंत्री ने सभी नव विवाहित जोड़ो को को अपना आशिर्वाद देते हुयें उनके सुखमय जीवन की कामना की। समारोह के दौरान जोड़ो को विवाह प्रमाण पत्र भी सौपा गया। इस अवसर पर एसडीएम चितरंगी सुरेश जाधव, तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. रविन्द्र जनपद अध्यक्ष चितरंगी सिया दुलारी सहित ग्राम पंचायतो के सरपंच, पंच, वर वधु के परिजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button