Singrauli News: चौकी सासन पुलिस टीम ने नाबालिक अपहृता को किया दस्तयाब

चौकी सासन पुलिस टीम ने नाबालिक अपहृता को किया दस्तयाब
सिंगरौली। पुुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे गुम बालक / बालिका के दस्तयाबी अभियान के अन्तर्गत चौकी सासन पुलिस ने अपहृता को दस्तयाब किया है।
फरियादी उम्र 35 वर्ष निवासी सेमरिया चौकी सासन थाना बैंढ़न जिला सिंगरौली का दिनांक 02.03.25 को चौकी सासन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लडकी उम्र 17 वर्ष 11 माह ग्राम सेमरिया की घर से बिना बताये कही चली गई हैं जिसकी पता तलास किया नहीं मिलने पर चौकी सासन में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध बहला फुसला कर लडकी को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध 053/2025 धारा 137(2) भा.न्या.सं. कायम कर विवेचना में लिया गया अपराध कायमी के उपरान्त तत्काल टीम बनाकर अपहृता की पता तलास किया जाकर अपहृता को ग्राम सेमरिया को बीजपुर बाजार जिला सोनभद्र से दिनांक 06/03/2025 को दस्तयाब कर उसके माता पिता को सुपुर्द किया गया।
उक्त कार्यवाही में उपनिरी, प्रियंका मिश्रा, सउनि सुरेन्द्र पाण्डेय, प्र.आर. अमित जायसवाल, प्र.आर. संतोष साकेत, आर. विकास तिवारी, आर मुनेन्द्र मिश्रा की सरराहनी भूमिका रही।