Gwalior News: होली पर ग्वालियर से आगरा और मथुरा जाने वालों को मिलेगी स्पेशल ट्रेन

होली पर ग्वालियर से आगरा और मथुरा जाने वालों को मिलेगी स्पेशल ट्रेन
Gwalior News: होली के त्योहार को देखते हुए रेलवे द्वारा ऑन डिमांड फेस्टिवल ट्रेनों(On Demand Festival Trains) का संचालन किया जाएगा। ये ट्रेनें त्रिवेंद्रम सेंट्रेल स्टेशन(Trains Trivandrum Central station) से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन, ग्वालियर से इंदौर के लिए संचालित की जाएगी। रेलवे द्वारा एसी स्पेशल ट्रेन क्रमांक 06073 त्रिवेंद्रम सेंट्रल से हजरत निजामुद्दीन के बीच किया जाएगा।ये ट्रेन त्रिवेंद्रम सेंट्रल से रवाना होकर कोल्लम, कायमकुलम, चैंगन्नूर, तिरुवल्ला, कोटायम, एर्नाकुलम टाउन, अलुवा, थ्रिसुर, पलक्कड़, पोदानुर, तिरुपुर, एरोड, सेलम, जोलारपेट, काटपड़ी, चित्तौड़, तिरुपति, रेणिगुंटा, गुडूर, नेल्लोर, विजयवाड़ा, वारंगल, बलहरशाह, नागपुर, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होते हुए ग्वालियर स्टेशन पहुंचेगी।
यहां से ये ट्रेन आगरा, मथुरा पर ठहराव लेते हुए हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 06074 हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से मथुरा-आगरा होते हुए ग्वालियर पहुंचेगी। इसके बाद ये ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बीना, रानी कमलापति, नागपुर, बलहारशाह होते हुए दक्षिण के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव लेकर त्रिवेंद्रम सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी।