सिंगरौली

Singrauli News: रेडक्रास चेयरमैन सहित समाजसेवियों ने किया बाल कल्याण समिति सिंगरौली का विजिट

रेडक्रास चेयरमैन सहित समाजसेवियों ने किया बाल कल्याण समिति सिंगरौली का विजिट

सिंगरौली। बाल कल्याण समिति जिला सिंगरौली कार्यालय बैढन में 19 मार्च को रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन बरिष्ठ समाजसेवी एस डी सिंह के साथ खुला आश्रय गृह की समन्वयक शिरीन,सोशल वर्कर श्रीमती अर्चना पाण्डेय व रोशनी तिवारी आउट रीच वर्कर उपस्थित होकर सौहार्दपूर्ण विजिट के साथ ही समिति के चेयरपर्सन डॉ आर डी पाण्डेय, सदस्य गण देवधर शर्माजी, श्रीमती पूनम मिश्रा, श्रीमती पूनम त्रिपाठी, श्रीमती रीना सिंह को पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। साथ ही समिति के अध्यक्ष डॉ आर डी पाण्डेय व सदस्यों द्वारा चेयरमैन रेडक्रॉस व ओपेन सेल्टर होम के सभी पदाधिकारियों का मिष्ठान खिलाकर सौहार्द प्रेमपूर्वक अभिनंदन किया गया।

ज्ञात हो कि किशोर न्याय (बालकों की देखरेख व संरक्षण) अधिनियम 2015 नियम 2016 संसोधित 2022 के प्रावधानों के तहत जिले में बाल कल्याण समिति (खंडपीठ) के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति राज्य शासन द्वारा अधिसूचना के माध्यम से की गयी है व देखरेख ,संरक्षण, लालन पालन पोषण, पुनर्वास वाले बालको/बालिकाओं के प्रकरणो की सुनवाई एवं पुर्नवास के लिये बाल कल्याण समिति(न्यायपीठ) द्वारा कार्य किया जाता है।  इसी के तहत आवश्यक रूप से बालकों के देखरेख संरक्षण, लालन पालन पोषण,पुनर्वास,बाल श्रम, बाल भिक्षा बृत्ति, बाल मजदूरी, बाल कुपोषण, बाल अत्याचार, बाल अपराध पर समिति द्वारा विशेष किशोर पुलिस इकाई एसजेपीयू, जिला बाल संरक्षण इकाई डीसीपीयू श्रम विभाग,शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग व अन्य सभी बालकों से संबंधित विभाग के साथ व सहयोग से आवश्यक कार्य किया जा रहा है।इस अवसर पर विनोद सिंहसपोर्ट पर्सन पाक्सों, कार्यालय सहायक सीमा सिंह, किरण उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button