Singrauli News: दलालों के सहारे उप पंजीयन कार्यालय-ऑफिस की चाबी और रजिस्ट्री की कॉपी दलालों के हाथ में

दलालों के सहारे उप पंजीयन कार्यालय-ऑफिस की चाबी और रजिस्ट्री की कॉपी दलालों के हाथ में
विराट वसुंधरा समाचार
अवनीश तिवारी
Singrauli News: सिंगरौली के उप पंजीयन कार्यालय में दलालों का गहरा प्रभाव है, जहां फर्जी रजिस्ट्री और अवैध वसूली का खेल जारी है। दलालों के पास कार्यालय की चाबी और रजिस्ट्री की कॉपी तक होती है। प्रत्येक रजिस्ट्री पर ₹3000 की कमीशन फिक्स है, जिससे मोटी कमाई होती है। भ्रष्टाचार की इन शिकायतों के बावजूद प्रशासनिक कार्रवाई में लापरवाही देखी जा रही है।
दलालों का प्रभाव:
उप पंजीयन कार्यालय में दलालों का वर्चस्व है, जहां साहिल, बुद्धसेन, अमर सहित कई दलाल सक्रिय हैं। इनके पास ऑफिस की चाबी और रजिस्ट्री की कॉपी रहती है।
फर्जी रजिस्ट्री का खेल:
कोर्ट के स्टे के बावजूद फर्जी रजिस्ट्री जारी रहती है। प्रत्येक रजिस्ट्री पर ₹3000 का कमीशन फिक्स है।
प्रशासनिक मिलीभगत:
उप पंजीयन अधिकारी के रिश्तेदार भी इस दलाली में शामिल हैं। शिकायतों के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
भ्रष्टाचार का अड्डा:
कार्यालय में जमीन की फर्जी खरीद-फरोख्त और अवैध वसूली का खेल जारी है। आधे दर्जन दलाल इसमें शामिल हैं और बड़े अधिकारी तक इसमें लिप्त हैं।
प्रशासन की उदासीनता:
कई बार शिकायतें जिला कलेक्टर तक पहुंच चुकी हैं, लेकिन अब तक न तो कार्रवाई हुई है और न ही भ्रष्टाचार पर रोक लगी है।
ये है दलाल
उप पंजीयन कार्यालय की ऑफिस के चाभी और registry की कॉपी इन दलालों के हाथ में होती है ये साहिल,बुद्धसेन, अमर ,सही कई दलाल सक्रिय साहब के इशारे पर वहां काम कर रहे है।