सिंगरौली

Singrauli News: बड़े अरमानों से बेटी को पढ़ा रहा था बाप, सरकारी हॉस्टल में डिग्री की जगह ले आई बच्चा!

बड़े अरमानों से बेटी को पढ़ा रहा था बाप, सरकारी हॉस्टल में डिग्री की जगह ले आई बच्चा!

Singrauli News: सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गर्ल्स हॉस्टल में रह रही छात्रा के मां बनने का मामला सामने आया है। शुक्रवार की दोपहर में छात्रा ने सामुदायिक अस्पताल में नवजात बच्चे को जन्म दिया है। इस जानकारी के बाद से ही शिक्षा अमले में हड़कंप मचा गया। फिलहाल पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस नाबालिग छात्रा सहित हॉस्टल स्टाफ(Police including minor girl student and hostel staff) व घर वालों से पूछताछ कर रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरई क्षेत्र में संचालित Girls Hostel की रहने वाली उम्र करीब 14 वर्षीय कक्षा 8वीं की एक छात्रा ने नवजात बच्चे को जन्म दिया है। छात्रा के मॉ-बाप आज सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरई में इलाज के लिए भर्ती कराया था। जहां दोपहर में छात्र ने एक नवजात बच्चे को जन्म दिया। चिकित्सक ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है। चिकित्सकों की निगरानी में इलाज हो रहा है। मामले की जानकारी सरई थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरिया(Sarai police station in-charge Jitendra Singh Bhadoria) को लगी तो उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर हॉस्टल के बार्डन सहित घर के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं । वहीं पुलिस छात्रा से भी पूछताछ की लेकिन वह सही ढंग से कुछ बात नहीं पाई। पुलिस अब अज्ञात लोगों के नाम मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

इनका कहना

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरई(Community Health Center Sarai) से सूचना मिली कि एक नाबालिक बालिका प्रसव कराने आई हुई है। इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही महिला पुलिस अस्पातल पहुंची। जहां नाबालिक बालिका ने बच्चे को जन्म दी है। करीब 6 महीने पूर्व किसी एक अज्ञात व्यक्ति के साथ संबंध बना हुआ है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
राहुल कुमार सैयाम
एसडीओपी, देवसर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button