सिंगरौली

Singrauli News: सौरभ शर्मा की जमानत के विरोध में पुतला फूंका

सौरभ शर्मा की जमानत के विरोध में पुतला फूंका

Singrauli News: मोरवा में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। रामनवमी के जुलूस को लेकर मोरवा शहर को भगवा रंग के पताकों और ध्वजों से सजाया जा रहा है। यह शोभा यात्रा हर साल नगर एवं आसपास के क्षेत्रों से हजारों राम भक्तों को एकत्रित करती है, जो महावीरी ध्वज लेकर श्रीराम का जयकारा लगाते हुए शहर भर का भ्रमण करते हैं।

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुधवार शाम मोरवा थाना परिसर में अनुविभागीय अधिकारी कृष्ण कुमार पाण्डेय(Sub-divisional officer Krishna Kumar Pandey) की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उपनिरीक्षक एनपी तिवारी, बिजली विभाग के सहायक अभियंता लाल सिंह बैस और नगर निगम के एसडीओ अभय राज सिंह भी उपस्थित थे। एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय ने जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था और रोड मैप पर चर्चा की। उन्होंने जुलूस में शास्त्रों के उपयोग और बाइक पर फराटे भरने पर रोक लगाने की बात की।

रामनवमीं सेवा समिति के सदस्यों ने नगर निगम से शोभा यात्रा के मार्ग में साफ-सफाई और पानी के छिड़काव की अपील की, वहीं बिजली विभाग से विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की। जुलूस के समापन के बाद मोरवा बस स्टैंड पर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुंबई से सुप्रसिद्ध गायिका रिजा खान और बाली ठाकरे की विशेष प्रस्तुति होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button