Singrauli News: वाटर एटीएम व स्मार्ट टॉयलेट की खरीदी को लेकर परिषद में हुआ हंगामा

कमिश्रर ने स्वीकारा-स्मार्ट टायलेट की जरूरत नहीं थी, बैठक में नहीं पहुंची महापौर
Singrauli News: नगर निगम सिंगरौली(Municipal Corporation Singrauli) की परिषद बैठक शुक्रवार को हुयी जिसमें भ्रष्टाचार को लेकर फिर जमकर हंगामा हुआ। स्मार्ट टॉयलेट और वाटर एटीएम की खरीदी तथा बिना शुरू हुये ही भुगतान का मुद्दा छाया रहा। वित्तीय वर्ष 2023-24 में महापौर रानी अग्रवाल ने दो स्मार्ट टॉयलेट और तीन वाटर एटीएम खरीदने का प्रस्ताव दिया था। इस खरीद में अर्जुन जायसवाल नाम के बिचौलिए की अहम भमिका रही। एक करोड़ रुपए की यह सामग्री जल्दबाजी में शहर में इंस्टॉल कर दी गई। वेंडर को बिना उपकरण चालू हुए ही भुगतान कर दिया गया। आज तक न तो स्मार्ट टॉयलेट और न ही वाटर एटीएम चालू हो पाए हैं।
इस दौरान नगर निगम कमिश्नर डीके शर्मा(Municipal Corporation Commissioner DK Sharma) ने स्वीकार किया कि शहर में ऐसे स्मार्ट टॉयलेट की जरूरत ही नहीं थी। उन्होंने कहा कि उपकरणों को ठीक करवाने का प्रयास किया जा रहा है। पार्षद इस जवाब से संतुष्ट नहीं थे।
महापौर रानी अग्रवाल(Mayor Rani Agarwal) विवाद से बचने के लिए बैठक में नहीं पहुंचीं। उनकी जगह खुर्शीद आलम को प्रभारी महापौर बनाया गया। बैठक में अंबेडकर चौक स्थित शॉपिंग प्लाजा(Shopping Plaza at Ambedkar Chowk) का मुद्दा भी उठा। महापौर पर आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर प्लाजा डिस्मेंटल का मुद्दा एजेंडे से हटा दिया। सिर्फ 10 सालों में शॉपिंग प्लाजा जर्जर हो चुका है। पार्षदों की मांग पर जल्द ही एक विशेष बैठक बुलाई जाएगी। इस बैठक में प्लाजा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। पार्षद दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।