Singrauli News: एनटीपीसी सिंगरौली में बच्चों ने प्रस्तुतियों से बिखेरे रंग

एनटीपीसी सिंगरौली में बच्चों ने प्रस्तुतियों से बिखेरे रंग
Singrauli News: एनटीपीसी सिंगरौली(NTPC Singrauli) के वनिता समाज द्वारा संचालित बाल भवन का वार्षिक उत्सव स्थानीय मनोरंजन केंद्र ऑडिटोरियम में हर्षोउल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ एनटीपीसी सिंगरौली के परियोजना प्रमुख राजीव अकोटकर ने दीप प्रज्वलन एवं एनटीपीसी गीत के साथ किया गया। बाल भवन प्रभारी वंदना यादव ने अपने स्वागत संबोधन में बाल भवन की उपलब्धियों की जानकारी दी तथा अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि बाल भवन द्वारा हजारों बच्चों को गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा दी गई है और वर्तमान में 70 बच्चे यहाँ शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस वर्ष का वार्षिकोत्सव उत्सव शीर्षक पर आधारित था। जिसमें भारतीय कैलेंडर के प्रमुख पर्वों होली, ईद, दीपावली, स्वतंत्रता दिवस अन्य पर आधारित गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियां शामिल रहे। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।