Singrauli News: सिंगरौली के जंगल में पेड़ से लटका मिला मानव कंकाल. बहन के घर से लापता हुए युवक के रूप में हुई पहचान.

सिंगरौली के जंगल में पेड़ से लटका मिला मानव कंकाल. बहन के घर से लापता हुए युवक के रूप में हुई पहचान.
Singrauli News: सरई थाना क्षेत्र के सजहर जंगल में एक नर कंकाल पेड़ से लटका हुआ मिला, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. यह घटना बुधवार की सुबह सामने आई, जब कुछ ग्रामीण जंगल की ओर जा रहे थे और उन्होंने पेड़ पर लटके कंकाल को देखा. इस कंकाल की पहचान 23 वर्षीय युवक बाबूलाल सिंह के रूप में हुई, जो कुछ दिन पहले अपनी बहन के घर सरई आया था और वहां से गायब हो गया था.
बहन के घर से अचानक हो गया था गायब
मिली जानकारी के अनुसार सीधी जिले के घोरौली गांव निवासी बाबूलाल सिंह कुछ दिनों पहले अपनी बहन के घर सरई आया था. जहां से वह सामान लेने के लिए बाजार निकला था, लेकिन फिर वह वापस नहीं आया. काफी खोजबीन के बाद परिजन ने सरई थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बुधवार को उसका शव कंकाल के रूप में सजहर के जंगल में एक पेड़ से लटकता मिला. मृतक का चेहरा और शरीर का निचला हिस्सा पूरी तरह कंकाल का रूप ले चुका था. परिजन ने कपड़े से शव की पहचान की.
‘फोरेंसिक जांच के बाद ही घटना का चल सकेगा पता’
पुलिस ने पंचनामा कर शव को फोरेंसिक जांच के लिए रीवा भेज दिया और घटना की हर एंगल से जांच शुरू कर दी. देवसर एसडीओपी राहुल सिंह सैयाम ने बताया कि “युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजन ने सरई थाने में दर्ज करवाई थी. कंकाल के मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते घटनास्थल पर मिले सुरागों के आधार पर जांच की जा रही है. हालांकि फोरेंसिक जांच के बाद ही घटना का स्पष्ट पता चल पाएगा.