डिप्टी कलेक्टरो के संयुक्त दल ने जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर का किया निरीक्षण

डिप्टी कलेक्टरो के संयुक्त दल ने जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर का किया निरीक्षण
Singrauli News: कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला ने जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर(Collector Shri Chandra Shekhar Shukla inaugurated the District Hospital cum Trauma Centre) में कुछ दिनो से विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सफाई सुरक्षा संबंधित शिकायतो एवं मानक स्तर पर चिकित्सा सुविधा उपलंब्ध कराने के संबंध में तीन डिप्टी कलेक्टरों का संयुक्त दल गठित किया गया था। जिसके परिपालन में डिप्टी कलेक्टर देवेन्द्र द्विवेदी, नंदन तिवारी तथा सौरभ मिश्रा के द्वारा 24 अप्रैल एवं 25 अप्रैल को औचक रूप से निरीक्षण किया गया। जिसमें चिकित्सालय प्रबंधन को चिकित्सालय परिसर में एवं विभिन्न वार्डों में संबंधित एजेंसी के साथ समन्वयकारी भूमिका निभाकर सफाई व्यवस्था दूरूस्त करने के साथ साथ वार्डो में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को बेहतर सुविधा जो मानक स्तर की हो दिए जाने हेतु निर्देश दिए गए है।
संयुक्त दल द्वारा OPD के साथ साथ आईसीयू वार्ड, क्रिटकल बर्न यूनिट, पैथालाजि सेंटर, ओर्थो वार्ड , पीआईसीयू, पीड्रेटिक वार्ड, आई वार्ड का निरीक्षण किया गया। जिसमें चिकित्सालय प्रबंधन को शुद्ध पेयजल, एयरकंन्डीशनरो में सुधार, कूलर व्यवस्था किए जाने, ड्यूटी में डाक्टरो को रोस्टर के अनुसार नियमिति उपस्थिति हेतु निर्देश दिए गए ताकि मरीजों का सही रूप एवं समय में ईलाज किया जा सके। यह भी निर्देश दिए कि चिकित्सालय प्रबंधन जिला चिकित्सालय के सुचारू एवं मरीज केन्द्रीय दृष्टिकोण एवं कल्याणकारी भावना को दृष्टिगत रखते हुये कार्य करना सुनिश्चित करें। संयुक्त दल ने यह भी निर्देश दिए कि प्रबंधन द्वारा मरीज के उपचार के संबंध में कोई भी लापरवाही बरते जाने एवं अनुचित पैसों की मांग की जाने पर प्रतिक्रियात्मक कार्यवाही कि जाए।
इसी के साथ संयुक्त दल द्वारा व्यक्तिगत रूप से सभी वार्डों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का भी अवलोकन किया गया। सुरक्षा व्यवस्था सुचारू बनाने के साथ साथ पार्किंग व्यवस्था में सुधार हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही चिकित्सालय परिसर में गंदगी फैलाने वालों पर आर्थिक दण्ड लगाने की कार्यवाही भी किया जाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान प्रभारी सिविल सर्जन, आर.एम. ओ विभिन्न वार्डो के इन्चार्ज एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेंय, एसडीएम सृजन बर्मा, नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल सहित एनसीएल, एनटीपीसी सहित अन्य औद्योगिक कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।