सिंगरौली

SINGRAULI NEWS : मारपीट, अपरहरण व लूटपाट के तीन आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिगरौली। एनसीएल ग्राउंड बिलौजी व सेंट जोसेफ चौराहा में मारपीट एवं अपहरण कर लूटपाट करने वाले देवेन्द्र सोनी पिता महेन्द्र सोनी उम्र 24 वर्ष निवासी नाउनखुर्द थाना हनुमना जिला मऊगंज हाल माजनकला थाना नवानगर जिला सिंगरौली, आशीष सोनी पिता महेन्द्र सोनी उम्र 21 वर्ष निवासी नाउनखुर्द थाना हनुमना जिला मऊगंज हाल माजनकला थाना नवानगर जिला सिंगरौली, सूरज वर्मा पिता रामसुभग वर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी अमलोरी तिराहा नवानगर जिला सिंगरौली को गिरफ्तार किया है।

दिनांक 29.05.25 को फरियादी आशीष मिश्रा पिता चिंतामणि मिश्रा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम पहरखा थाना नईगढ़ी जिला मऊगंज (म.प्र.) हाल नवानगर थाना नवानगर जिला सिंगरौली (म.प्र.) की रिपोर्ट पर थाना बैढ़न में अप.क्र. 640/25 धारा 296,115(2), 351 (3), 3 (5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान घटनास्थल एनसीएल ग्राउण्ड के आसपास के सीसीटीवी फुटेज, आहतगण एवं आरोपीगणों के सीडीआर को अनुसंधान में शामिल करते हुए एनालिसिस किया गया जिसमें यह पाया गया कि मृतक विक्रम सिंह अपने साथी प्रद्युम मिश्रा उर्फ राजन के साथ दिनांक 27.05.25 को बैढ़न आया था जहां ट्रामा सेंटर के पास इनकी मुलाकात देवेन्द्र सोनी एवं सूरज वर्मा निवासी नवानगर से हुई और चारों व्यक्ति शराब पीने के लिए एनसीएल ग्राउण्ड में गये थे, जहां शराब पीने के दौरान विक्रम सिंह एवं प्रद्युम्न मिश्रा का झगड़ा विवाद देवेन्द्र सोनी एवं सूरज वर्मा से हुआ था।

 

दिनांक 27.05.25 को सूचनाकर्ता सुरेन्द्र चंद्र खरे निवासी एसआर कालोनी देवरा की मृतक विक्रम सिंह की एक्सीडेंट से मृत्यु की सूचना पर मर्ग क्र. 60/25 कायम कर मर्ग जांच में लिया गया। अप.क्र. 640/25 की विवेचनाक्रम में घटना के एक मात्र चक्षुदर्शी साक्षी प्रद्युम्न मिश्रा उर्फ राजन से घटना के संबंध में पूछताछ की गई जिसके द्वारा एनसीएल ग्राउण्ड में स्वयं एवं उसके साथी मृतक विक्रम सिंह का विवाद देवेन्द्र सोनी एवं सूरज वर्मा से होना बताया उसी दौरान एक दूसरे के साथ मारपीट करना एवं विक्रम का मोबाईल छीनना जिसके बाद मृतक विक्रम सिंह का मोटरसायकल से सेंट जोसेफ स्कूल वाले रास्ते से देवरा तरफ भागना एवं स्वयं राजन का सेंट जोसेफ चौराह तरफ जाना, चौराहे पर देवेन्द्र सोनी, सूरज वर्मा एवं आशीष सोनी द्वारा राजन मिश्रा के साथ पुन: हाथ मुक्का व बेल्ट से पुन: मारपीट करना एवं जबरन मोटरसायकल में बैठाकर नवानगर ले जाना व उसका मोबाइल लूटकर अमलोरी तिराहा के पास छोड़ना बताया।

 

विवेचना क्रम में प्रकरण में अपहरण एवं लूट करने के लिए उपहति करने से प्रकरण में धारा 140 (3), 309 (6) बीएनएस बढ़ाई गई एवं आरोपी देवेन्द्र सोनी, आशीष सोनी एवं सूरज वर्मा को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जो आरोपी देवेन्द्र सोनी एवं सूरज वर्मा का दिनांक 27.05.25 को बैढ़न आना जहां ट्रामा सेंटर के पास मृतक विक्रम सिंह एवं प्रद्युम्न मिश्रा उर्फ राजन पण्डित का मिलना, सभी का साथ मिलकर शराब पीने हेतु एनसीएल ग्राउण्ड बिलौजी जाना जहां शराब पीने के दौरान आपस मे विवाद एवं एक दूसरे को जमीन में गिराकर मारपीट करना उसी दौरान मृतक विक्रम सिंह का वहां से सेटं जोसेफ स्कूल के रास्ते मोटरसायकल से एवं राजन मिश्रा का पैदल उसी रास्ते से भागना एवं पुन: सेंट जोसेफ चौराहा में आरोपीगणों द्वारा मारपीट कर जबरन गाड़ी में बिठाकर नवानगर ले जाना बताया गया एवं आरोपीगणों से उनके मेमोरेण्डम कथन में बताये अनुसार घटना में प्रयुक्त वाहन एवं सामग्री जप्त की गई है एवं उपरोक्त आरोपीगणों को दिनांक 11.06.25 को गिरफ्तार किया गया। विवचनाक्रम में मृतक विक्रम सिंह के परिजनों द्वारा पिछले कई दिनों से मृतक की हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही थी किन्तु अब तक की विवेचना कार्यवाही, मर्ग जांच, सीसीटीवी फुटेज एवं पीएम रिपोर्ट के आधार पर मृतक विक्रम सिंह की मृत्यु एक्सीडेंट से आई गंभीर चोट के कारण होना पाया गया है।

उक्त कार्यवाह में निरी. अशोक सिंह परिहार, उनि उदयचंद करिहार, उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि अरविंद द्विवेदी, प्रआर जीतेन्द्र सेंगर, अवधलाल सोनी, अंकित सिंह, दीपक शिवहरे, आर. अभिमन्यु उपाध्याय, गौतम कुमार, संजू धुर्वे, अखिलेश माझी का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button