Singrauli top 5 news।। सिंगरौली जिले की 5 बड़ी खबर एक साथ – विराट वसुंधरा समाचार पर

मुख्यमंत्री कल सिंगरौली में
सिंगरौली . मुयमंत्री डॉ. मोहन यादव का 4 जुलाई को जिले के सरई अंचल में आगमन होगा। सरई में आयोजित शसक्त महिला एवं जन जाति गौरव समेलन में मुयमंत्री शामिल होंगे। मुयमंत्री के आगमन को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं जिला पंचायत के मुय कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश के द्वारा कार्यक्रम के लिए चयनित सभा स्थल सीएम राइज विद्यालय सरई के परिसर में की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने बिंदुवार कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण करते हुए सभा स्थल पर बैठक व्यवस्था, बैरिकेंटिग पहुंच मार्ग व्यवस्था का अवलोकन कर निर्देश दिया है।
अमृत सरोवर बना आजीविका का आधार
सिंगरौली. ग्राम पंचायत गन्नई में निर्मित अमृत सरोवर अब केवल जल संरक्षण का साधन नहीं बल्कि महिलाओं की आर्थिक समृद्धि का सशक्त माध्यम बन गया है। गांव की शिवाजी स्व सहायता समूह की महिलाओं ने इस तालाब में मछली पालन शुरू कर लखपति बनने की दिशा में ठोस कदम बढ़ाया है। अजीविका मिशन के अंतर्गत समूह को मछली पालन के लिए प्रशिक्षण एवं तकनीकी सहायता प्रदान की गई। जिसके बाद महिलाओं ने तालाब में मछली पालन कर आय प्राप्त करना प्रारंभ किया। इस प्रयास से उन्हें लगातार आर्थिक लाभ मिल रहा है। समूह की अध्यक्ष सीता बाई ने बताया पहले घरेलू काम तक सीमित थीं लेकिन अब स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बन गई हैं।
शराब दुकान पर 20 हजार का जुर्माना
सिंगरौली . लायसेंस शर्त का उल्लंघन करने पर कलेक्टर ने शराब दुकान पर २० हजार का जुर्माना लगाया है। जिला आबकारी अधिकारी सतीश कश्यप के द्वारा जानकारी से अवगत कराया गया है कि कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला के द्वारा कपोजिट मदिरा दुकान चटका एवं पजरेह के लायसेंसी अमन सिंह बघेल पर सामान्य लायसेस शर्त क्रमाक 5 का उल्लंघन किए जाने पर 20 हजार रुपए का जुर्माना अधिरोपित की गई है।
महापौर ने पार्षद शत्रुघ्नलाल को मेयर इन काउंसिल में किया शामिल
सिंगरौली . महापौर रानी अग्रवाल ने मेयर इन काउंसिल में वार्ड 20 के पार्षद सत्रुघ्नलाल शाह को शामिल किया है। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि पार्षद के मेयर इंन काउंसिल में शामिल होने से नगर विकास में उनका सहयोग प्राप्त होगा। इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल के सदस्य खुर्शीद आलम, शशि पुष्पराज, अंजना शाह, शिवकुमारी, अर्चना विश्वकर्मा, श्यामला, रीता देवा प्रजापति, बबली शाह, रूकमन प्रजापति सहित नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा, सहायक आयुक्त रूपाली द्विवेदी, कार्यपालन यंत्री प्रदीप चड़ार, लेखा अधिकारी अनुपम दुबे, सहायक यंत्री प्रवीण गोस्वामी, आलोक टीरू, सहायक विधि अधिकारी अक्षत उपाध्याय, प्रभारी अधिकारी नवजीवन विहार संतोष तिवारी उपस्थित रहे।
इधर, विरोध में एसपी को सौंपा ज्ञापन
जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर व ग्रामीण अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के विरुद्ध पुलिस थाना मुंगावली जिला अशोकनगर में दर्ज झूठी एफ आईआर निरस्त करने की मांग को लेकर पुलिस महानिदेशक के नाम पुलिस अधीक्षक सिंगरौली को ज्ञापन सौंपा है। जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल एवं ग्रामीण अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी ने बताया कि पुलिस थाना मुंगावली जिला अशोकनगर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओ के अंतर्गत झूठे तथ्यों के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। इस मौके पर भास्कर मिश्रा, केडी सिंह, लखनलाल शाह, प्रवीण सिंह चौहान, अनिल वर्मा, रामदयाल शाह, मनोज दुबे, शिवसागर विश्वकर्मा सहित कई पदाधिकारी एवं उपस्थित रहें।