Singrauli news: चितरंगी पुलिस के लिए चुनौती बना चोरियों का खुलासा

पुलिस के लिए चुनौती बना चोरियों का खुलासा
सिंगरौली- चितरंगी पुलिस अनुभाग अन्तर्गत गढवा थाना के ग्राम रमडिहा में चोरी की घटनाओं पर रोक नहीं लगा पा रही स्थानीय पुलिस। बीते 10 दिनों के अंदर 3 से अधिक चोरी की वारदात हो चुकीं हैं। छोटी-बड़ी चोरियां मिलाकर 10 लाख से अधिक के माल पर चोरों ने बीते दस दिनों के अंदर हाथ साफ किया है। हैरत की बात यह है कि पुलिस किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर सकी है।
चोरी की सबसे अधिक वारदातें थाना गढवा के रमडिहा में हुई हैं। चोरों ने उन घरों को निशाना बनाया जहां गृह स्वामी घर के बाहर था या घर के बाहर सो रहा था या फिर घर में कम लोग रहते थे। चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले इन घरों की रेकीग की थी ताकि वारदात के वक्त वे पकड़े न जा सकें। बीट प्रभारी की कार्यशैली और जिम्मेदारी पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में सक्रिय चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जबकि पुलिस की सक्रियता नगण्य नजर आ रही है। बीट प्रभारी की भूमिका भी संदेह के घेरे में है-क्या उन्होंने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को गंभीरता से नहीं लिया, या फिर सूचना होने के बावजूद लापरवाही बरती जा रही है? चोरी की बढ़ती घटनाओं से क्षेत्रवासियों में रोष है और लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि आखिर पुलिस क्या कर रही है? क्या चोरों की संख्या व ताकत अब पुलिस से ज्यादा हो गई है? क्षेत्रवासियों ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की है कि गढ़वा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए और बीट व्यवस्था की पुन: समीक्षा हो, जिससे आमजन को सुरक्षा का भरोसा मिल सके।