Singrauli news: सिंगरौली में खाद की भारी किल्लत, लाईन लगाने के बाद किसानों को मिल रही निराशा: मनोज दुबे

सिंगरौली में खाद की भारी किल्लत, लाईन लगाने के बाद किसानों को मिल रही निराशा: मनोज दुबे
किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कहा-जल्द किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करायी गयी तो होगा आन्दोलन
सिंगरौली। इन दिनों पूरे मध्य प्रदेश में किसानों को यूरिया और डीएपी खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। सिंगरौली जिले में किसान खाद के लिए लंबी-लंबी कतारों में इंतजार कर रहे हैं, जिससे उनकी बुवाई प्रभावित हो रही है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि किसानों को सरकारी रेट पर मिलने वाली खाद ब्लैक में खरीदनी पड़ रही है। उक्त बाते कहीं हैं किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनोज दुबे ने।
श्री दुबे ने कहा कि बारिश प्रारंभ हो गयी है और किसानों को बुआई करनी है ऐसे में किसानों को यूरिया व डीएपी नहीं मिल रही है जिससे उनकी खेती चौपट होने की कगार पर पहुंच गयी है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के कल्याण के कई दावे करती है परन्तु हकीकत में किसानों को खाद तक समय से उपलब्ध नहीं करा पा रही है। श्री दुबे ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अन्दर सिंगरौली जिले में खाद की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गयी तो पार्टी किसानों के समर्थन में एक बड़ा आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगी।
किसान नेता मनोज दुबे ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार का दावा है कि राज्य में पर्याप्त खाद उपलब्ध है और पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक खाद उपलब्ध कराई गई है। परन्तु जब किसान खाद वितरण केन्द्रों पर पहुंचता है तो उसे निराशा हाथ लगती है और उन्हें खाद की अनुपलब्धता बताकर वापस भेज दिया जाता है। जरूरतमंद किसान ब्लैक में खाद खरीदने को मजबूर है। कहने को तो प्रदेश सरकार ने किसानों को खाद की उपलब्धता के लिए कई कदम उठाये हैं परन्तु इन कदमों के बावजूद, जमीनी स्तर पर किसानों को अभी भी यूरिया और डीएपी की कमी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनकी फसल बुवाई और उपज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।