सिंगरौली
Singrauli news: तीन मजदूरों को Adani company में कोयला परिवहन करने वाला वाहन ने रौंद दिया, जिसमें एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल

सिंगरौली – मोटर सायकल पर सवार तीन मजदूरों को Adani company में कोयला परिवहन करने वाला वाहन ने रौंद दिया, जिसमें एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मजदूर खनुआ नया से काम करके वापस घर की ओर लौट रहे थे। सभी मजदूर बकहुल पंचायत के ठरकैला निवासी बताए जा रहे हैं। थाना सरई इलाके के खनुआ मोड़ पर हुई इस घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है। ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है।