सिंगरौली

Singrauli news : पति के साथ निकली महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत इंदौर से सिंगरौली के लिए बुलेट पर निकले थे दोनों, पति बता रहा हादसा, परिजन बोल रहे हत्या

पति के साथ निकली महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
इंदौर से सिंगरौली के लिए बुलेट पर निकले थे दोनों, पति बता रहा हादसा, परिजन बोल रहे हत्या

सिंगरौली। सिंगरौली जिले के सरई थाना अंतर्गत आने वाले धौहनी सड़क मार्ग के जंगल में एक महिला की मौत हो गई, जबकि पति मामूली रूप से घायल है। पति इसे हादसा बता रहा है, वहीं महिला के परिजन इसे सोची-समझी साजिश के तहत हत्या बता रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला का नाम रिया राव था। रिया और दिलीप जायसवाल के बीच 2019 से प्रेम संबंध थे। रिया राव ने दिलीप जायसवाल के ऊपर रेप का मामला दर्ज कराया था जिसमें दिलीप तीन महीने तक जेल में भी रहा।  तीन महीने बाद खुद रिया ने दिलीप की जमानत कराई और 28 सितंबर 2019 को जबलपुर में दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली, तब से दोनों एक साथ रह रहे थे। अपने-अपने परिवार से अलग एक महीने पहले ही रिया दिलीप को लेकर अपने भाई के पास इंदौर चली गई। वहां से 3 जुलाई को बुलेट में सवार होकर दोनों लोग अपने गांव बरका (सिंगरौली) के लिए रवाना हुए, जहां रविवार रात करीब 11 बजे यह घटना हो गई।

मां और भाई का आरोप-पहले प्रेमजाल में फंसाया, फिर हत्या कर दी

रिया की मां रेणु राय का आरोप है- मेरी बेटी की हत्या उसके पति दिलीप जायसवाल ने की है। पहले उसने मेरी बेटी को प्रेमजाल में फंसाकर कोर्ट मैरिज की। फिर उसे शराब पीकर प्रताड़ित करने लगा। बेटी ने विरोध किया तो उसे इस तरह से मार डाला।
भाई रिकी राव का आरोप है- इंदौर में रहते हुए दिलीप जायसवाल लगातार मेरी बहन रिया को प्रताड़ित करता था। परिवार से बातचीत करने के लिए रोकता था। इसके अलावा दिलीप के घर वाले उसे फोन कर कहते थे कि लड़की को तुम छोड़ दो। लौट आओ। हम संभाल लेंगे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता था।

भाई रिकी राय के मुताबिक, रिया और दिलीप जायसवाल इंदौर से जबलपुर के लिए बुलेट से 4 जुलाई को सुबह 10:30 बजे निकले थे। एक बैग और एक हेलमेट लेकर उसके बाद 3 बजे दोपहर को दोनों लोग भोपाल पहुंच गए। इस दौरान हम लोगों की बातचीत हुई। फिर 4 जुलाई को ही रात 9:30 बजे दोनों लोग रात करीब 9:30 बजे जबलपुर पहुंचे। वहां होटल में एक कमरा ले लिया। बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि कल निकलेंगे। फिर 6 जुलाई की दोपहर 12 बजे बात हुई, तब दोनों लोगों ने कहा कि अब सिंगरौली के लिए निकल रहे हैं। 6 जुलाई की रात 8 बजे रिया ने मम्मी से बात की। कहा– हम लोग 11:12 बजे तक सिंगरौली पहुंच जाएंगे। उसके बाद रात 10:45 पर मैंने फोन लगाया तो दिलीप जायसवाल ने बताया कि अभी हम लोग निवास में हैं। चाय पीकर यहां से निकल रहे हैं। इसके बाद तकरीबन 11:30 बजे दिलीप ने फोन कर बताया कि उनकी बुलेट का एक्सीडेंट हो गया है। यह पूरी तरह से साजिश है। मेरी बहन को मारा गया है।भाई रिकी ने बताया कि आज सोमवार को बहन रिया राव को स्कूल में अतिथि शिक्षक के पद पर जॉइन भी करना था, इसीलिए इंदौर से दोनों लोग सिंगरौली के लिए चले थे।

थाना प्रभारी बोले- प्राथमिक रूप से मामला संदिग्ध

सरई थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरिया का कहना है- प्राथमिक रूप से मामला संदिग्ध लग रहा है, क्योंकि मृतक के पति दिलीप जायसवाल को कोई भी चोट नहीं है, जबकि रिया के गले में दबाने, नाखून के निशान हैं। सिर पर किसी भारी चीज के टकराने की चोट है। आज सुबह डॉक्टरों की टीम से पोस्टमॉर्टम कराया है एसडीओपी चितरंगी सहित एफएसएल के अधिकारी घटना स्थल पर मामले की पड़ताल कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button