Singrauli news: भाभी को लेकर देवर हुआ फरार, पति ने थाने में दर्ज करायी शिकायत

भाभी को लेकर देवर हुआ फरार, पति ने थाने में दर्ज करायी शिकायत
सिंगरौली। कोतवाली थाना क्षेत्र के खुटार चौकी अंतर्गत निवासरत सुनील कुमार ने कोतवाली पहुंचकर इस आशय की शिकायत दर्ज करायी है कि उसके मौसी का लड़का उसकी पत्नी तथा दो बच्चों को लेकर फरार हो गया है और उसकी पत्नी तथा बच्चों का कहीं अता पता नहीं चल रहा है। पीड़ित पति ने उसकी पत्नी तथा बच्चों को ढ़ूंढने की गुहार लगायी है।
पूरा मामला सिंगरौली जिले के खुटार थाना क्षेत्र का है जहां सुनील कुमार ने थाने में आवेदन दिया और बताया है कि उसकी पत्नी सुनीता रवानी एवं दो बच्चे घर से गायब है जब हर दिन की तरह वह काम करके घर पहुंचा तो देखा की पत्नी और बच्चे घर में नहीं है। काफी खोजबीन की गई तब जाकर पता चला कि मौसी के लड़के के साथ मेरी पत्नी फरार हो गई है लिहाजा पीड़ित पति अब थाने पहुंच कर पुलिस से पत्नी वापस दिलाने की गुहार लगा रहा है तथा कोतवाली पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।