बड़ी ख़बर विन्ध्यनगर- नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर साथ ले जाकर बलात्कार की जघन्य घटना घटित करने वाले..

बड़ी ख़बर विन्ध्यनगर- नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर साथ ले जाकर बलात्कार की जघन्य घटना घटित करने वाले..
आरोपी एवं उसके साथी को महज 3 घंटों के अंदर गिरफ्तार कर भेजा जेल
श्री मनीष खत्री(भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं श्री अभिषेक कुमार रंजन(भापुसे) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय व श्री पी.एस.परस्ते सीएसपी विन्ध्यनगर के मार्गदर्श पर थाना प्रभारी विन्ध्यनगर श्रीमती अर्चना द्विवेदी को मिली कायमयाबी ।
घटना का विवरण – दिनांक 09.07.2025 को नाबालिग पीड़िता उम्र 16 वर्ष की अपने परिजनों के साथ थाना विन्ध्यनगर में आकर रिपोर्ट दर्ज करायी की दिनांक 29.06.2025 व 09.07.2025 को आरोपी अरुण पाल इसे मिलने के लिये बुलाता है व मोटरसायकल से अपने दोस्त आशू पनिका के साथ जंगल में ले जाकर अरुण पाल इसके साथ शारीरिक संबंध बनाया है । पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपीगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना विन्ध्यनगर में अपराध धारा 137(2), 87, 64(1), 70(2) बीएनएस एवं 5I, 5g, 6 पाक्सो एक्ट एवं 3(2)(v), 3(2)(va), 3(1)(w)(i), 3(1)(w)(ii) एससी/एसटी एक्ट का पंजीबद्ध कर, घटना की जानकारी थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई और वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया एवं तत्काल एक टीम गठिक कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये, जिसके फलस्वरूप घटना की सूचना मिलने के महज 3 घंटों के अंदर उपरोक्त मामले के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय बैढ़न के समक्ष न्यायिक अभिरक्षा पर पेश किया गया, जो आरोपी जिला जेल पचौर में निरुद्ध है ।
नाम आरोपी – 1. अरूण पाल पिता रामगोपाल पाल उम्र 19 वर्ष निवासी सेक्टर 4 नवजीवन बिहार थाना विन्ध्यनगर, 2. आशू पनिका पिता प्रेमलाल पनिका उम्र 19 वर्ष निवासी नवजीवन बिहार सेक्टर 4 थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली (म.प्र.)
सराहनीय भूमिका – उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी थाना प्रभारी विन्ध्यनगर, उनि.शीतला यादव, प्र.आर.मुनेन्र्ी सिंह, प्र.आर.नितिन गौतम, प्र.आर.पंकज सिंह, म.प्र.आर.रुकमणी तिवारी, आरक्षक मनोहर देवड़ा, आरक्षक सुरेश द्विवेदी, आरक्षक प्रताप कुमार, आरक्षक राजकुमार शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।