Singrauli news: जंगल में डॉग स्क्वाड की टीम कर रही है सर्चिंग ,सरई से रहस्यमयी तरीके से युवक लापता

Singrauli news: जंगल में डॉग स्क्वाड की टीम कर रही है सर्चिंग ,सरई से रहस्यमयी तरीके से युवक लापता
सिंगरौली . सरई थाना अंतर्गत धुम्माडोल गांव में एक 23 वर्षीय युवक की रहस्यमयी गुमशुदगी ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। गोरा निवासी पुष्पेंद्र साहू बीते तीन दिनों से लापता है। बताया जा रहा है कि वह रविवार की देर शाम अपने घर से लगभग एक किमी दूर स्थित अपने दूसरे मकान में सोने के लिए गया था लेकिन उसके बाद से उसका कोई अता पता नहीं है।
परिजनों ने जब पुष्पेंद्र से संपर्क नहीं हो पाया तो उन्होंने सरई थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और डॉग स्क्वॉड की सहायता से मौके का निरीक्षण किया। जांच के दौरान पुष्पेंद्र का मोबाइल और चप्पल उसके घर से करीब एक किलोमीटर दूर झाडिय़ों में मिले हैं।
प्रेम प्रसंग या पुरानी रंजिश…?
मामले की तह तक जाने की कोशिश में पुलिस को प्रेम प्रसंग से जुड़ी आशंका का भी सुराग मिला है लेकिन परिवार वालों ने यह भी आरोप लगाया है कि पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति के साथ पुष्पेंद्र का पूर्व में विवाद हुआ था और यह घटना उसी रंजिश का परिणाम हो सकती है।
गांव में पसरा सन्नाटा, परिजनों का बुरा हाल
घटना से गांव में भय और सन्नाटे का माहौल है। ग्रामीण दबी जुबान में अलग-अलग आशंका जता रहे हैं। वहीं पुष्पेंद्र के माता-पिता और परिजन उसकी सलामती की उम्मीद लगाए बैठे हैं लेकिन तीन दिन बाद भी कोई सूचना न मिलने से उनकी चिंता और बढ़ गई है।