Singrauli news: उद्योग दीप बलियरी से लीक हो रही गैस, गनियारी तक असर करीब एक सप्ताह से बनी है समस्या, प्रशासन बेखबर

उद्योग दीप बलियरी से लीक हो रही गैस, गनियारी तक असर
करीब एक सप्ताह से बनी है समस्या, प्रशासन बेखबर
सिंगरौली 9 जुलाई। उद्योग दीप बलियरी के कई कंपनियां इन दिनों यहां के रहवासियों के लिए सिर दर्द बन गई है। आलम यह है कि पिछले एक सप्ताह से नाईट्रेट एसिड एवं अमोनिया गैस के लिकेज का असर गनियारी-देवरा तक असर पड़ रहा है। यहां के रहवासियों का कहना है कि प्रशासन इससे बेखबर है। औद्योगिक बारूद कंपनियां ऑक्सीजन पर प्रशासन मेहरवान है।
दरअसल उद्योग दीप बलियरी में स्थापित बारूद सहित ऑक्सीजन कथित कंपनियों से गैस लिकेज होने से रहवासियों का इन दिनों जीना मुहाल हो गया है। आलम यह है कि करीब एक सप्ताह से 10 बजे दिन से लेकर दोपहर एवं शाम 3-4 बजे तक गैस का इतना दुर्गंध आता है कि लोगों का सिर चढ़ जा रहा है। यहां तक कि घरों के अंदर रहना भी मुश्किल हो जा रहा है। पिछले एक सप्ताह से इस तरह के हालात बने हुये हैं। बलियरी एवं गनियारी के रहवासी के साथ-साथ पश्चिमी सीमा देवरा गांव के लोग भी परेशान हैं। रहवासी बताते हैं कि गैस लिकेज की समस्या के बारे में स्थानीय प्रशासन को भी जानकारी है। लेकिन प्रशासन उद्योग दीप में स्थापित कंपनियों पर कार्रवाई करने से परहेज करता है। इसके पीछे कारण क्या है, इसे तो वही बता पाएंगे। लेकिन उक्त कंपनियों के द्वारा नाईट्रेट एसिड एवं अमोनिया गैस लिकेज रहवासियों के लिए बीमारी का घर बनने की संभावना बढ़ती जा रही है। गनियारी एवं बलियरी के रहवासियों ने इस ओर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया है।