8th Pay Commission : 8वें वेतन आयोग पर नया अपडेट!

0

8th Pay Commission : केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। इसकी चर्चा काफी जोरों से हो रही है. लोकसभा चुनाव के बाद सरकार 8वें वेतन आयोग का गठन कर सकती है. इसके अलावा डीए कोई बड़ा फैसला भी ले सकता है. अगर सरकार डीए बढ़ाती है तो इसमें 4 फीसदी का इजाफा होगा. इसके बाद सैलरी में बंपर बढ़ोतरी होगी.

 

8th Pay Commission के गठन की संभावना

केंद्र सरकार कर्मचारियों के लिए एक बड़ा फैसला लेने जा रही है. दरअसल सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 8वां वेतन आयोग बनाने जा रही है, इसे दो चरणों के बाद यानी 2026 तक लागू किया जाएगा. 7वां वेतन आयोग आखिरी बार 2014 में गठित किया गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने अभी तक 8वें वेतन आयोग के गठन की संभावनाओं के बारे में कुछ नहीं कहा है, जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है. अगर नया वेतन आयोग बनता है तो इसके लागू होने के बाद सैलरी में भारी बढ़ोतरी हो सकती है, जो किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है.

अगर डीए में बढ़ोतरी होती है तो इसकी दरें 1 जुलाई से लागू मानी जाएंगी. DA को हर साल दो बार बढ़ाया जा सकता है. इसकी दरें 1 जनवरी और 1 जुलाई तक लागू मानी जाती हैं. इससे पहले DA में भी बढ़ोतरी की गई थी और इसकी दरें 1 जुलाई से प्रभावी मानी गई थीं.

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.