हादसा या साजिश. हाथरस घटना पर सीएम योगी ने जो कहा उससे नए सवाल खड़े हो गए
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (UP) के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का बयान सामने आया है. सीएम ने संदेह जताया कि यह घटना सिर्फ हादसा नहीं, बल्कि एक साजिश भी है.
इसलिए डीजी आगरा की अध्यक्षता में जांच के आदेश दिए गए हैं. सीएम ने साफ किया कि पूरे मामले की जांच सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर की जाएगी. इस घटना में 100 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पुलिस और प्रशासन के लिए शवों की पहचान करना मुश्किल साबित हो रहा है.
इस संबंध में हाथरस पुलिस (Hathras Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यूपी सरकार (UP government) के तीन मंत्री भी इस वक्त हाथरस में मौजूद हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘यह घटना दुखद है. बताया जा रहा है कि घटना दोपहर तीन से साढ़े तीन बजे के बीच की है. ये पूरी घटना हाथरस के सिकंदराऊ के अंदर की है. वहां के स्थानीय आयोजकों द्वारा भोले बाबा का आयोजन किया गया है. उस आयोजन में स्थानीय श्रद्धालु भाग लेते हैं.’
जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना पर… pic.twitter.com/VOcNSmZkwW
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 2, 2024
ये हादसा है या साजिश?
सीएम ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, ‘जिस वक्त स्टेज प्रोग्राम खत्म हुआ, उस वक्त सत्संग के आयोजक मंच से नीचे उतर रहे थे. अचानक भक्तों की भीड़ उन्हें छूने के लिए उनकी ओर बढ़ रही थी। नौकरों ने उन्हें रोका तो यह हादसा हो गया। इस पूरे मामले की जांच के लिए हमने मंडलायुक्त अलीगढ़ को भी इसमें शामिल करते हुए एडिशनल डीजी आगरा की अध्यक्षता में जांच के आदेश दिए हैं. राज्य सरकार इस पूरी घटना की तह तक जाकर पता लगाएगी कि यह हादसा है या साजिश. हम इसे इसके नीचे भी देखेंगे.’