Indore News: इंदौर अनाथालय में 5 बच्चों की मौत की जांच के आदेश, मजाक बनाने वाले एसडीएम पर कार्रवाई
Indore News : मध्य प्रदेश (mp) के इंदौर स्थित अनाथालय योगपुरुष धाम आश्रम में पिछले दो दिनों में 5 बच्चों की मौत के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है. अनाथालय में 29 अन्य बच्चे बीमार पड़ गये हैं.
जिलाधिकारी ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं. अब जांच टीम बच्चों की मौत के कारणों का पता लगाएगी. आश्रम की प्रधानाचार्या अनिता शर्मा ने बताया कि रविवार और सोमवार को एक-एक बच्चे की मौत हुई, जो मिर्गी से पीड़ित थे. मंगलवार को 10 साल के लड़के, 7 साल के लड़के और 15 साल के लड़के की किसी संक्रमण के कारण मौत हो गई.
मृतकों की पहचान शुभम उर्फ करण, दिव्या, आकाश, शुभ और छोटा गोविंद के रूप में हुई है। विभिन्न जिलों की बाल कल्याण समितियों द्वारा बच्चों को आश्रम में स्थानांतरित कर दिया गया। बताया गया है कि सोमवार और मंगलवार को बुखार, उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद 29 बच्चों को इंदौर के चाचा नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल अधीक्षक डाॅ. अशोक यादव ने बताया कि बच्चों को पानी की कमी थी. अत्यधिक कमजोरी के कारण दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बाकी बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
अस्पताल अधीक्षक डाॅ. अशोक यादव ने कहा- हम बच्चों का इलाज कर रहे हैं। हमने बीमारी का सही कारण जानने के लिए बच्चों के सभी आवश्यक परीक्षण किए हैं। वहीं, इंदौर के जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने बच्चों की मौत की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है. मल्हारगंज के अनुविभागीय मजिस्ट्रेट ओम नारायण सिंह को भी हटा दिया गया है। अनाथालय के निरीक्षण के दौरान वह जोर-जोर से हंस रहे थे। इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया था. यह वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
लोगों ने मासूमों की मौत के बीच एसडीएम के कथित असंवेदनशील रवैये की कड़ी आलोचना की. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी आशीष सिंह ने ओम नारायण सिंह को एसडीएम पद से हटाकर जिला निर्वाचन कार्यालय से संबद्ध कर दिया है. कलेक्टर ने कहा कि बच्चों की मौत खून में संक्रमण के कारण हुई है. बच्चों को डायरिया और डिहाइड्रेशन की शिकायत थी. पूरी जांच के बाद ही मासूमों की मौत का कारण पता चल सकेगा। बच्चों के खून के नमूने जांच के लिए भेज दिये गये हैं.
वहीं, खाद्य एवं औषधि विभाग की एक टीम अनाथालय पहुंची और बच्चों को दिए जाने वाले भोजन और पानी के नमूने लिए. वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि इस अनाथालय में राज्य भर से मानसिक रूप से विकलांग बच्चों को रखा जाता है। मंगलवार को बाल कल्याण समिति को लिखे पत्र में आश्रम प्रबंधन ने कहा कि बच्चे रक्त संक्रमण के कारण बीमार पड़े. डॉक्टरों द्वारा अभी तक बच्चों का निदान नहीं किया गया है। बताया जाता है कि आश्रम में कुल 204 बच्चे हैं।