Sahara India News : सहारा इंडिया से बड़ी खबर है, ईडी ने सहारा कंपनी के कई ठिकानों पर छापेमारी की…

0

Sahara India News: सहारा इंडिया में देश के कई निवेशकों का पैसा फंसा हुआ है. निवेश की संख्या करोड़ों में है. लगातार निवेशक अपना पैसा मांग रहे हैं. आपको बताया कि सहारा इंडिया मामले में एक बड़ी खबर है. अब ईडी की टीम ने सहारा इंडिया के मुख्यालय पर छापा मारा है. आइए जानते हैं कि क्या अब निवेश से मिलेगा पैसा?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित सहारा इंडिया के मुख्यालय पर ईडी ने छापेमारी की है. आपको बता दें कि ये मामला कोलकाता का है. दरअसल, कोलकाता की चिटफंड कंपनी में हुए घोटाले से जुड़े मामले में ईडी की टीम सहारा इंडिया मुख्यालय पहुंची है. सहारा इंडिया के मुख्यालय में ईडी की टीम के दाखिल होने के बाद सभी कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए गए. इसके बाद सभी इलाकों में पहुंचकर घोटाले से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है. आपको बता दें कि कार्रवाई को लेकर चर्चा का बाजार काफी गर्म होता नजर आ रहा है.

सहारा इंडिया चिटफंड घोटाले में छापेमारी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सहारा इंडिया के मुख्यालय पर छापेमारी कोलकाता की चिटफंड कंपनी में हुए कथित घोटाले से जुड़ी है. सहारा इंडिया का मामला इतना बड़ा है कि कई कानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आपको बता दें कि ईडी की टीम लखनऊ के कपूरथला स्थित सहारा इंडिया के हेड ऑफिस पहुंची, जिसके बाद जांच की गई और छापेमारी चल रही है.

 

छापेमारी में लखनऊ यूनिट की टीम भी शामिल है

छापेमारी में प्रवर्तन निदेशालय लखनऊ यूनिट को भी शामिल किया गया है. संयुक्त कार्रवाई के जरिये इसे कोलकाता की चिटफंड कंपनी में हुए घोटाले के स्तर तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. सहारा इंडिया चिटफंड घोटाले में शामिल सभी लोगों को न्याय के कटघरे में लाना बहुत जरूरी है। सहारा इंडिया घोटाला कोई छोटा-मोटा घोटाला नहीं है. यह करोड़ों-करोड़ों रुपये का घोटाला है और इसमें जनता का पैसा लगा है. ईडी के इस फैसले से सहारा इंडिया पर लगे आरोपों की गंभीरता पर चर्चा शुरू हो गई है.

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.