किसान भाई झूमें! सीएम ने खास ऐलान किया कि किसानों को सब्सिडी पर बीज मिलेगा
UP scheme : इस बार योगी सरकार ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए बड़ा कदम उठाया है. जिन क्षेत्रों में कम बारिश या बाढ़ के कारण फसलें बर्बाद हो गई हैं, वहां के किसानों को मक्का, बाजरा, ज्वार, दलहन और तिलहन दिया जा रहा है।
इस साल जुलाई में सामान्य से करीब 42 फीसदी कम बारिश हुई, जिसका असर खरीफ फसल धान की बुआई पर पड़ा. मध्य यूपी और बुन्देलखण्ड में स्थिति विशेष रूप से गंभीर है, जहां वर्षा औसत से काफी कम है।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों को धान की बजाय कम समय और कम बारिश वाली फसलों पर ध्यान देने की सलाह दी है. विकल्प के रूप में मक्का, बाजरा, ज्वार, दलहन एवं तिलहन फसलें बोई जा सकती हैं।
त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम के तहत हाइब्रिड मक्का बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है। देशी मक्का, संकर मक्का और पॉपकॉर्न मक्का के प्रदर्शन पर 6,000 रुपये प्रति हेक्टेयर, बेबी कॉर्न मक्का पर 40,000 रुपये और स्वीट कॉर्न मक्का पर 50,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की सब्सिडी दी जा रही है.
हर ब्लॉक में हाइब्रिड बीज के स्टॉल लगाए जा रहे हैं, जिस पर 50 फीसदी अनुदान दिया जा रहा है. सभी ब्लॉकों में बाजरा के निःशुल्क बीज मिनीकिट उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
इन फसलों को लगाकर किसान कम समय और कम पानी में अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा दलहनी फसलें प्रोटीन से भरपूर होती हैं और मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने में मदद करती हैं।
योगी सरकार का यह कदम निश्चित तौर पर किसानों के लिए राहत भरा साबित होगा. समय पर फसलों की बुआई और उचित सब्सिडी से किसान अपने नुकसान की भरपाई कर सकेंगे और अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकेंगे।