CG news, रुपए के लेन-देन को लेकर BJP नेता ने क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर के साथ की हाथापाई घटना का CCTV फुटेज वायरल।

0

CG news, रुपए के लेन-देन को लेकर BJP नेता ने क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर के साथ की हाथापाई घटना का CCTV फुटेज वायरल।

 

छत्तीसगढ़ से एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें डॉक्टर की क्लीनिक में घुसकर एक व्यक्ति द्वारा मारपीट की जा रही है घटना छत्तीसगढ़ के कोरबा की बताई गई है जिसमें एक भाजपा नेता ने अस्पताल में घुसकर अस्पताल के प्रबंधक के साथ मारपीट की है वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले दोनों के बीच बैठकर बातचीत का दौर चल रहा है और अचानक भाजपा नेता उठकर डॉक्टर को थप्पड़ जड़ दिए हालांकि इस घटना में दोनों के बीच हाथापाई होने की बात कही जा रही है छत्तीसगढ़ में हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है खबर है कि दोनों पक्षों से पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है मामला कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का बताया गया है।

इस मारपीट की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कोरबा के कुसमुंडा निवासी ओम प्रकाश यादव की बहू सुनीता यादव को पेट में दर्द की शिकायत थी महिला को जेपी सर्जिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था उन्हें अपेंडिक्स की शिकायत थी मरीज भर्ती के दौरान परिजनों द्वारा कुछ राशि जमा कराई गई थी ऑपरेशन के लिए ₹30000 मरीज के परिजनों ने जमा किया था बाद में डॉक्टर ने सीरियस केस बताकर ऑपरेशन करने से मना कर दिया था मरीज के पक्ष से क्षेत्रीय भाजपा नेता मंडल के महामंत्री मनीष मिश्रा भी अस्पताल पहुंचे थे उन्होंने बताया गया कि अस्पताल के प्रबंधक ओम प्रकाश उनके परिचित हैं पीड़ित परिजनों ने उनसे संपर्क किया तब वह अस्पताल पहुंचे थे उनके द्वारा बताया गया कि संबंधित डॉक्टर से जब बात हुई तो डॉक्टर ने कहा उन्हें बाहर ले जाना पड़ेगा तब मेरे द्वारा कहा गया की मरीज गरीब परिवार से है उसके पैसे वापस कर दो और फिर 3 घंटे तक इंतजार करने के बाद अस्पताल की प्रबंधक युगल चंद्र द्वारा जमा कराई गई राशि वापस देने की जगह 4500 रुपए अतिरिक्त मांगे जाने लगे थे।

मनीष मिश्रा अस्पताल पहुंचे और संबंधित चिकित्सक से बातचीत की गई। उन्हें बताया गया कि मरीज सामान्य परिवार का है, अब उन्हें बाहर ले जाना पड़ेगा। इसलिए आप उनके पैसे वापस कर दो। आरोप है कि 3 घंटे इंतजार कराने के बाद प्रबंधक युगल चंद्रा ने कहा कि आपको 4500 रुपए और देने होंगे इसी बात पर विवाद बढ़ गया और भाजपा नेता और प्रबंधक युगल चंद्र के बीच मारपीट हो गई घटना की बात पुलिस को डायल 112 को फोन किया गया तब अस्पताल प्रबंधन ने मरीज के परिजनों को ₹20000 लौटाए गए।

इस घटना के बाद दोनों पक्षों ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है घटना का वीडियो भी सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.