DA Hike :1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए गुड न्यूज़, अब हर महीने मिलेगा 19,610 रुपए ?, देखें

0

DA Hike :1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए गुड न्यूज़, अब हर महीने मिलेगा 19,610 रुपए ?, देखें

1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए गुड न्यूज़ : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में उल्लेखनीय वृद्धि को मंजूरी दे दी है ! रिपोर्ट के मुताबिक इस बार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की है ! इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों के मासिक वेतन में भी बढ़ोतरी हुई है ! इस DA बढ़ोतरी का फायदा 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा !

1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए गुड न्यूज़

ईटी नाउ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि शुक्रवार को केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है! जिसकी घोषणा जल्द ही वित्त मंत्री द्वारा की जाएगी ! DA की नई दर जुलाई 2023 से लागू होगी ! इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता बढ़कर 53 फीसदी हो गया है ! अभी तक केंद्रीय कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा था, जिसे 1 जनवरी 2024 से लागू किया गया था !

रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) को 50 फीसदी से बढ़ाकर 53 फीसदी करने पर सहमति जताई है ! सरकार महंगाई के हिसाब से समय-समय पर डीए बढ़ाती है ! महंगाई भत्ते में संशोधन आमतौर पर जनवरी और जुलाई में किया जाता है ! DA बढ़ाने के कैबिनेट के फैसले से केंद्रीय कर्मचारियों के मासिक भत्ते में बढ़ोतरी होगी, जिसका उद्देश्य उन्हें बढ़ती महंगाई से निपटने में मदद करना है !

Dearness Allowance हाइक से कितना बढ़ेगा मासिक वेतन?

अगर केंद्र सरकार के किसी कर्मचारी को 37,000 रुपये प्रति माह का मूल वेतन मिलता है, तो मूल वेतन पर 50% DA की दर से यह 18,500 रुपये प्रति माह हुआ ! अब जुलाई 2024 से डीए 3% बढ़कर 53% हो जाएगा ! ऐसे में कर्मचारियों की बढ़ी हुई डीए राशि 11,10 रुपये होगी ! अब अगर 18,500 + 11,10 करें तो कुल महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) राशि 19,610 रुपये होगी ! इस तरह 37,000 रुपये मूल वेतन वाले केंद्र सरकार के कर्मचारी के मासिक वेतन में 11,10 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी होगी !

1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को 3 Months DA Arrears

केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों के DA में बढ़ोत्तरी की घोषणा के बाद अगले महीने की सैलरी के साथ 3 महीने का डीए एरियर ( DA Arrear ) भी मिलता है ! कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार इसी महीने DA में बढ़ोत्तरी की घोषणा कर सकती है ! जो 1 जुलाई 2024 से लागू होगा ! ऐसे में कर्मचारियों को अक्टूबर की सैलरी में DA के साथ जुलाई – अगस्त – सितंबर महीने के महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) का पैसा भी मिलेगा !

DA भत्ता बढ़ते ही बढ़ेगा HRA

केंद्रीय कर्मचारियों का DA भत्ता 50 प्रतिशत या उससे अधिक होते ही HRA में संशोधन किया जाएगा ! सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार जब भत्ता 50 प्रतिशत या उससे अधिक होगा तो HRA में संशोधन किया जाएगा ! HRA में बढ़ोतरी के लिए शहरों- X, Y और Z को तीन श्रेणियों में बांटा गया है !

कितना बढ़ेगा HRA

फिलहाल X, Y और Z श्रेणी के शहरों/कस्बों में रहने वाले कर्मचारियों को क्रमश: 30, 20 और 10 प्रतिशत HRA मिल रहा है ! लेकिन बढ़ोतरी के बाद अगर केंद्रीय कर्मचारी X श्रेणी के शहरों/कस्बों में रहता है तो उसका HRA बढ़कर 32 प्रतिशत हो जाएगा ! इसी तरह Y श्रेणी के लिए HRA की दर 21 प्रतिशत और Z श्रेणी के लिए 11 प्रतिशत होगी ! इसका मतलब है कि नए साल में महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) के साथ HRA में बढ़ोतरी से केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी !

Dearness Allowance हाइक की कब होगी घोषणा

अभी तक के पैटर्न के अनुसार सरकार सितंबर महीने में DA में बढ़ोतरी की घोषणा करती है ! यह जुलाई से दिसंबर तक प्रभावी होती है ! वहीं, जनवरी से जून के लिए भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा मार्च महीने में की जाती है ! इस तरह केंद्रीय कर्मचारियों को छमाही आधार पर साल में दो बार महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में बढ़ोतरी मिलती है !

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.