DA Update : मोदी सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दी खुशखबरी, DA में 3% बढ़ोतरी का किया ऐलान, अब कितनी बढ़ेगी सैलरी?

0

DA Update :  केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है ! मोदी सरकार ने महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का ऐलान किया है ! इस फैसले से लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को फायदा होने जा रहा हैं ! सरकार ने जुलाई 2024 से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में 3% की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है !

मोदी सरकार ने कर्मचारियों व पेंशनभोगियों को दी खुशखबरी, किया DA में 3% की बढ़ोतरी का ऐलान, अब कितना बढ़ेगा वेतन
इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की दर 50% से बढ़कर 53% हो जाएगी ! यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2024 से लागू होगी लेकिन इसका ऐलान सितंबर 2024 में किया जाएगा ! इस आर्टिकल में हम महंगाई भत्ता हाइक से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी देने जा रहे हैं ! हम आप सभी को बताएंगे कि महंगाई भत्ता क्या होता है ! और इसकी गणना कैसे की जाती है और इस बढ़ोतरी से कर्मचारियों के वेतन में कितना इजाफा होगा ! आईए जानते हैं विस्तार से….

Dearness Allowance – महंगाई भत्ता क्या होता है?

महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों को दिया जाने वाला एक भत्ता होता है ! इसका मकसद महंगाई के कारण कर्मचारियों की क्रय शक्ति में आई कमी की भरपाई करना होता है ! महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी का एक प्रतिशत होता है !

DA में 3% की बढ़ोतरी का क्या मतलब

जनवरी 2024 से महंगाई भत्ता की दर 50% थी ! अब जुलाई 2024 से इसमें 3% की बढ़ोतरी की जानें वाली है ! इसका मतलब है ! महंगाई भत्ता की नई दर 53% होगी ! कर्मचारियों के बेसिक वेतन का 53% उन्हें महंगाई भत्ता के रूप में मिलेगा ! यह बढ़ोतरी जुलाई 2024 से लागू होने जा रही हैं ! इसका ऐलान सितंबर 2024 में किया जाने वाला हैं !

DA Hike – महंगाई भत्ता की गणना कैसे की जाती है

महंगाई भत्ता की गणना के लिए एक फॉर्मूला इस्तेमाल किया जाता है ! यह फॉर्मूला इस प्रकार है –
DA% = [(औसत AICPI (आधार वर्ष 2001 = 100) पिछले 12 महीनों का – 115.76) / 115.76] x 100
जहां AICPI का मतलब है All India Consumer Price Index.

 

Dearness Allowance – महंगाई भत्ता बढ़ने से वेतन में कितना इजाफा होगा

आइए दो उदाहरणों से समझते हैं कि DA बढ़ने से वेतन में कितना इजाफा होगा:

उदाहरण 1:

एक कर्मचारी का बेसिक वेतन – 18,000 रुपये
3% महंगाई भत्ता बढ़ने से मासिक वेतन में बढ़ोतरी – 540 रुपये
सालाना वेतन में बढ़ोतरी – 6,480 रुपये
उदाहरण 2:

एक कर्मचारी का बेसिक वेतन – 56,900 रुपये
3% महंगाई भत्ता बढ़ने से मासिक वेतन में बढ़ोतरी – 1,707 रुपये
सालाना वेतन में बढ़ोतरी – 20,484 रुपये

DA Hike – महंगाई भत्ता बढ़ने का अन्य भत्तों पर क्या असर होगा?

महंगाई भत्ता बढ़ने से कई अन्य भत्तों में भी बढ़ोतरी होती है। इनमें शामिल हैं:

हाउस रेंट अलाउंस (HRA)
डेली अलाउंस
ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा
हॉस्टल सब्सिडी
बच्चों की शिक्षा भत्ता
बच्चों की देखभाल के लिए स्पेशल अलाउंस
ट्रांसफर पर TA
अपने वाहन के लिए माइलेज भत्ता

Dearness Allowance – महंगाई भत्ता बकाया का क्या होगा

कोविड-19 महामारी के दौरान सरकार ने 18 महीने के महंगाई भत्ता बकाये को रोक दिया था ! इस बारे में संसद में सवाल भी उठाए गए थे ! लेकिन सरकार ने अभी तक इस बकाये को देने का कोई फैसला नहीं लिया है !

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा था “कोविड-19 के कारण आर्थिक व्यवधान के संदर्भ में केंद्र सरकार के कर्मचारियों/पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ता /डियरनेस रिलीफ की तीन किस्तों को फ्रीज करने का फैसला लिया गया था ! ताकि सरकारी वित्त पर दबाव कम हो सके !”

महंगाई भत्ता की तीन किस्तों को फ्रीज करने से सरकार ने 34,402.32 करोड़ रुपये की बचत की थी ! सरकार ने इस फंड का इस्तेमाल कोविड-19 महामारी के आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिए किया था !

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.