इस किसान ने खेती को बनाया लाभ का धंधा जानिए कैसे 1 एकड़ से कमा रहे हैं 60 लाख।

0

हर रोज की तरह आज हम फिर एक किसान की सफलता की कहानी जानने जा रहे हैं। जिससे आप सभी को प्रेरणा मिल सके और आप भी खेती में आगे बढ़ सकें और खूब सारा पैसा कमा सकें। जिसमें आपको बता दें कि महाराष्ट्र के रहने वाले किसान प्रवीण बोरगावे एक एकड़ में खेती करके 60 लाख रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं.

एक एकड़ से इतना पैसा कमाना कोई चिंता की बात नहीं है. इसलिए आज हम उनकी चर्चा कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में जानेंगे कि वह सब्जियों की खेती कैसे और क्यों करते हैं और इसमें उनकी लागत कितनी थी और उन्होंने इतनी कमाई कब से शुरू की।

सब्जियों की खेती कैसे और क्यों की जाती है?

ऐसे कई किसान हैं जो बाजार में देखते हैं कि किस सब्जी की मांग ज्यादा है और उसका दाम कितना है और फिर उसकी खेती करके अमीर बन जाते हैं। जिसमें आज हम बात करेंगे शिमला मिर्च की खेती करने वाले प्रवीण जी के बारे में. जिसमें वह लाल और पीली शिमला मिर्च के पौधे लगाते हैं। इसमें मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि वह पॉलीहाउस में खेती करते हैं।

पॉलीहाउस में खेती कर किसान अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. पॉलीहाउस लगाने के लिए ज्यादातर राज्यों में सब्सिडी भी मिलती है. जिसमें सब्सिडी का प्रतिशत भी अलग-अलग होता है. कुछ 50 से 75% तक सब्सिडी मिल रही है. इसका फायदा उठाकर किसान कम लागत में आसानी से अपने खेतों में पॉलीहाउस लगा सकते हैं और लागत से कई गुना ज्यादा कमाई कर सकते हैं. अब आइए जानते हैं कि इस खेती में उनकी कितनी लागत आती है और कितनी आमदनी होती है।

इसका क्या खर्चा आया?

चाहे खेती हो या कोई अन्य व्यवसाय, आपको सफलता पाने के लिए समय लगाना होगा। आपको धैर्य रखना होगा। सफलता एक झटके में नहीं मिलती. जिसमें प्रवीण जी की कहानी के बारे में बात करें तो उन्होंने 2020 से लाल-पीली शिमला मिर्च की खेती शुरू की और खर्च की बात करें तो इसमें उन्हें 20 लाख तक का खर्च आया.

इसके बाद उन्हें सिर्फ 30 लाख का प्रोडक्शन मिला. जिसमें 10 लाख का मुनाफा हुआ. लेकिन धीरे-धीरे जैसे-जैसे लाल-पीली शिमला मिर्च की मांग और कीमत बढ़ती गई, उन्होंने मार्केटिंग के साथ-साथ इसका ध्यान भी रखा होगा। जिसके बाद आज उन्हें अच्छा मुनाफा मिल रहा है. आइए जानते हैं इससे होने वाली कमाई के बारे में।

आय कितनी है?

अब वह लाल और पीली शिमला मिर्च लगाकर अच्छी कमाई कर रहे हैं। शुरुआत में उन्हें ₹10 लाख का मुनाफ़ा हुआ लेकिन अब पिछले 5 साल से वह ₹60 लाख का मुनाफ़ा ले रहे हैं। यानी उन्हें प्रति एकड़ अच्छी खासी आमदनी हो रही है. जिसमें उन्होंने बताया कि वह साल में दो बार शिमला मिर्च लगाते हैं। ऐसे में अगर खेती किसानी में भी किसान बाजार की मांग को ध्यान में रखते हुए पारंपरिक फसलों की जगह सब्जियों की खेती करें तो उन्हें फायदा होता है.

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.